⇒ युवा सृजन क्लब ने गांव को लिया गोद, दिया नारा “पढ़ेंगे हम तभी तो बढ़ेंगे हम”
⇒ स्थापना काल से क्लब वास्तविक जरूरतमंदों की बना है आवाज-प्रो काश्यप
मधेपुरा/बिहार : स्थापना काल से शिव राजेश्वरी युवा सृजन क्लब कोसी प्रमंडल ने सृजन के साथ अलग अलग क्षेत्रों में बदलाव की मुहिम छेड़ रखी है। निचले पायदान के लिए काम करना और उसके कल्याण को तत्पर रहना मानो क्लब का मिशन सा बन गया है। आज सिंघेश्वर प्रखंड के एक गांव कतराहा को गोद लेकर वहां के छोटे – छोटे बच्चों को शिक्षित करने का संकल्प लेना इसका प्रमाण है।समाज के सबसे निचले पायदान पर रहने वाले लोगों के कल्यान के लिए अक्सर कोई पहल नही होती, ऐसे में इस वर्ग में शिक्षा की निशुल्क सभी सुबिधा के साथ अलख जगाने का पहल एक महान कार्य है।
उपरोक्त बातें बी एन मण्डल विश्विद्यालय में सीनेट, सिंडिकेट सदस्य सह क्लब के संरक्षक प्रो जवाहर पासवान ने क्लब के मिशन “पढ़ेंगे हम ….तभी तो बढ़ेंगे हम” के अंतर्गत “शाम की पाठशाला” कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कही। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा की भविष्य में इसके दूरगामी परिणाम ही नही होंगे बड़े स्तर पर इसका अनुकरण भी किया जाएगा। छोटे – छोटे वैसे बच्चे जिनका बचपन ही नही बल्कि पूरा जीवन शिक्षा से अछूता रहता है वैसे नैनिहालों को निशुल्क पुस्तक व अन्य पाठन – पाठन की सामग्री मुहैया कर शिक्षित करना समाज मे मजबूत भविष्य को लिखना है। अपने सम्बोधन में उन्होंने क्लब को आश्वस्त किया की इस नेक मुहिम में वो तन, मन, धन से हर स्तर पर सहयोग को आगे रहेंगे।
बतौर मुख्य अतिथि हिंदी के वरीय साहित्यकार प्रो सिधेश्वर काश्यप ने कहा की वर्तमान दौर में शिक्षा हमारे लिए सर्वाधिक जरूरी है। क्लब के द्वारा समाज के सबसे निचले पायदान को शिक्षित करने की पहल क्लब के दूरगामी सोच के प्रमाण हैं। विशिष्ट अतिथि निजी विद्यालय संघ के सिंघेश्वर प्रखंड अध्यक्ष शंकर सुमन ने कहा की आज के दौर में जब शिक्षा काफी महंगी हो चली है तब ऐसे पहल किसी अमृत से कम नहीं।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा उपस्थित दर्जनों छात्र – छात्राओं के बीच पठन पाठन की सामग्री का वितरण करते हुए मन लगाकर पढ़ने की बात कही गईं।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए इस मुहिम के संयोजक और क्लब के प्रमंडलीय महासचिव हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा की गांव में आज भी लोगों को शिक्षा तक सुलभ पहुंच नही है। गांव के निचले तबके के अधिकांश बच्चे स्कूल तक नही पहुंच पाते । इसी खाई को पाटने के लिए उन्होंने यह पहल की है। राठौर ने कहा क्लब ने नारा दिया है कि “पढ़ेंगे हम… तभी तो बढ़ेंगे हम “। और मिशन का नाम शाम की पाठशाला दिया है। क्लब का प्रयास रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा और गांवों को गोद ले शिक्षा की अलख जगाई जाए।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रधानाध्यापक तेजप्रताप सिंह व मुहिम के मुख्य शिक्षक शिव कुमार सिंह द्वारा अतिथियों को महापुरुषों की जीवनी देकर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए क्लब के कोषाध्यक्ष प्रो संजय परमार ने कहा की ये बच्चे इस सहयोग के सहारे एक नई इबादत लिखे यही उनकी शुभकामना है।
इस मौके पर ललटू, मंटू, घनश्याम, राजा, प्रियंका, अंकित, प्रीती, अंशु, सत्यम, आशा, मोहन, कुलदीप, रूपेश, संजय सहित अन्य बच्चे मौजूद रहे।