कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : श्रीनगर थाना परिसर में मुहर्रम पर्व लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष रविश रंजन ने किया। बैठक में मौजूद पंचायत के जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी, समाजसेवियों ने शिरकत किया।
बैठक को संबोधित करते श्री रंजन ने कहा आपसी भाईचारागी, शांतिपूर्ण एवं सौदापूर्ण वातावरण के साथ पर्व को मनाये। साथ ही सुरक्षा में हमारा सहयोग करें। पर्व को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है। मुहर्रम में ताजिया को लेकर उन्होंने कहा 5 सितम्बर से 6 तक मेला समिति के अध्यक्ष लाइसेंस के लिए सभी कागजात को थाना में जमा करें। लाइसेंस के लिए कम से कम 8 से 10 सदस्यी टीम का गठन कर सभी का पता मोबाइल नंबर सहित सभी कागजात थाना में जमा करें। मुहर्रम में अखाड़ा (मेला) के लिए मेला समिति के अध्यक्ष जगह को चिन्हित कर थाना को सूचना दें। असामाजिक तत्व व हुड़दंग मचाने वाले पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। अफवाह फैलाने वाले लोगो से बचे और किसी प्रकार का कोई परेशानी हो तो तुरंत मोबाईल पर कॉल करे। मुहर्रम को लेकर पुलिस टीम बाइक गस्ती करेगी।
मौके पर मुन्ना अजीम, मुखिया खुर्शीद हयात, सूर्यनारायण मुखिया, सरपंच चंद्र यादव, उपेंद्र शर्मा, विवेक ठाकुर, नरेश कुमार, विनोद कुमार, सरताज आलम, शमीम आलम, मुस्ताक, ओमप्रकाश पासवान सहित दर्जनों लोग लोग मुख्य रूप से मौजूद थे।