मधेपुरा : मुरलीगंज में डायरिया का कहर, दर्जन भर डायरिया की चपेट में    

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : गंगापुर पंचायीत के वार्ड 5 हनुमान पट्टी में डायरिया से बच्चे सहित दर्जनों लोग बिमार पड़ गए। सूचना पर मेडिकल टीम द्वारा डायरिया ग्रसित बच्चे, बुढे और महिलाओं का इलाज किया लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होने पर सभी मरीजों को परिजनों ने पीएचसी पहुंचाया। जहां इलाज किया गया।

बताया गया कि चार दिन पहले तीन व्यक्ति डायरिया के शिकार हुए थे। जिसका इलाज मधेपुरा सदर अस्पताल में चल रहा है। बीमार मरीजों में 35 वर्षीय रंजू देवी,  40 वर्षीय बसंती देवी, 7 वर्षीय रवि कुमार, 10 वर्षीय सोनी कुमारी, 5 वर्षीय विशाल कुमार, 25 वर्षीय रूबी देवी, 15 वर्षीय रानी कुमारी, 10 वर्षीय शिवानी कुमारी, 7 वर्षीय रूची कुमारी का नाम शामिल है। वहीँ सात मरीजों की स्थिति में सुधार नहीं होने पर रेफर किया गया।

ड्यूटी पर तैनात डॉ जहनावाज ने बताया कि डायरिया ग्रसित मरीजों का समुचित इलाज किया गया है। बताया कि चार दिन पहले तीन व्यक्ति डायरिया के शिकार हुए थे। जिनका मधेपुरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिसमें कलेश्वर मंडल (50 वर्ष), सुगिया देवी (45 वर्ष) और 15 वर्षीय पार्वती कुमारी थी।

बीएचएम मो शहाबुद्दीन ने बताया कि हनुमानपट्टी में डायरिया का मामला सामने आया था। मेडिकल टीम भेजकर आवश्यक दवाई दी गई। सात मरीजों का इलाज पीएचसी किया जा रहा है जबकि स्थिति नाजुक होने के कारण कई मरीजों को सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर किया गया


Spread the news