खेल से होता है शारीरिक और मानसिक विकास⇒आज के दौर में खेल जीवन का अभिन्न अंग इस क्षेत्र में कैरियर बनाने के व्यापक अवसर-चंद्रिका यादव
अमित कुमार अंशु उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : माया विद्या निकेतन के नया नगर मदनपुर विद्यालय परिसर में विद्यालय द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस पर दो दिवसीय इंटर क्लास खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय की संचालिका सह निजी विद्यालय संघ की जिला सचिव चंद्रिका यादव ने किया।
अपने उद्घाटन संबोधन में उन्होंने कहा की खेलकूद शारीरिक एवं मानसिक रूप से विकास करता है। पहले समाज की मानसिकता थी की खेलकूद से कैरियर बर्बाद होता है लेकिन आज ऐसा नहीं है ,आज के दौर में खेल के क्षेत्र में कैरियर बनाने के व्यापक अवसर हैं। खेल के द्वारा कई प्रतिभाएं राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर समाज व देश को गौरवान्वित कर रहे हैं, इतना ही नहीं कुछ देशों की पहचान तो वहां के कुछ खास खेलों से ही होती है।
अपने संबोधन में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए उन्होंने कहा की उन्होंने अपनी अविश्वसनीय प्रतिभा से ताउम्र हॉकी में भारत को अग्रणी स्थान पर रखा। प्रतियोगिता का शुभारम्भ उन्होंने विभिन्न विधाओं के प्रतिभागी छात्र छात्राओं से परिचय प्राप्त कर किया। परिचय प्राप्त करते हुए उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ देते हुए खेलाड़ीयों से अनुशासन में रहकर खेलने की बात कही। दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन बालक और बालिका ग्रुप का दौड़, गोला फेंक, खो – खो, कबड्डी, बैडमिंटल के मैच का आयोजन करवाया गया। मैच के दौरान वाइस प्रिंसिपल मदन कुमार, परीक्षा नियंत्रक कृष्णा कुमार, अकेडमिक इंचार्ज सह मीडिया प्रभारी हर्ष वर्धन सिंह राठौर, मो रिजवान, प्रवीण कुमार, वर्षा दधीचि, अंशु, राखी जमुआर, जय शंकर, शहनवाज, आलोक कुमार, कुंदन कुमार, मनीष कुमार, खुर्शीद आलम, चंद्रशेखर, प्रमोद कुमार सहित बड़ी संख्या में मौजूद छात्र – छात्राओं ने भाग ले रहे खेलाड़ी का उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर जानकारी देते हुए विद्यालय के खेल प्रभारी गौरी शंकर ने कहा की राष्ट्रीय खेल दिवस को समर्पित इस दो दिवसीय इंटर खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन डी बी रोड स्थित परिसर में अलग अलग खेल का आयोजन किया जाएगा, उसके बाद संयुक्त रूप से सम्मान समारोह का आयोजन होगा।