सुपौल : छातापुर में तेज रफ्तार कार सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में गिरी, मौके से कार सवार फरार

Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर थाना क्षेत्र के उधमपुर पंचायत स्तिथ भागवतपुर गांव के समीप एसएच 91 पर बुधवार की देर रात तेज रफ्तार से आ रही कार अपना संतुलन खोते हुए सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में जा गिरी ।

जानकारी अनुसार भीमपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार टाटा जेस्ट कार (बीआर 11 एजी 7073) पर तीन व्यक्ति सवार होकर छातापुर की ओर आ रहे थे, उसी क्रम में भागवतपुर गांव के समीप यादव टोला के पास एसएच 91 पर चालक का सन्तुलन बिगड़ने से सड़क किनारे शिलान्यास वाले बोर्ड को तोड़ते हुए गाड़ी तीन चार पल्टी लेकर गढ्ढे में जा गिरी, लेकिन कार पर सवार लोगो को ग्रामीणों द्वारा शीशा तोड़कर सकुशल बाहर निकाला गया ।

ग्रामीणों का कहना है कि कार चालक सहित अन्य कार पर सवार दो व्यक्ति शराब की नशे में धुत्त थे । घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा स्थानीय थाना को दिया गया, सूचना पाकर जब तक पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तबतक कार सवार तीनों व्यक्ति मौका से पाकर फरार हो गए । बताया जाता है कि कार पर सवार तीनो व्यक्ति जख्मी थे । जबकि समाचार प्रेषण तक बिना किसी सुरक्षा से कार लावारिस अवस्था मे घटना स्थल पर ही पड़ी थी।

इस बाबत थानाध्यक्ष राघव शरण से पूछे जाने पर बताया कि अभी तक किसी के द्वारा लिखित आवेदन नहीं मिला है, आवेदन मिलने पर कार्यवाई की जाएगी ।


Spread the news