नालंदा : भूमिहार ब्राहमण एकता मंच फाउंडेशन के बैनर तले न्याय पदयात्रा का आयोजन, मुख्यमंत्री का पुतला दहन

Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/बिहार : भूमिहार ब्राहमण एकता मंच फाउंडेशन के बैनर तले न्याय पदयात्रा निकाली गई और मुख्यमंत्री का पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मोकामा के विधायक अनंत सिंह को झूठे मुकदमे में फसाने के खिलाफ लहरी थाना के निकट से एक पद यात्रा निकाल कर शहर के रांची रोड होते हुए अस्पताल मोड़ पर पहुंच कर के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे खूब लगे। 

जिला भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रिंस राज ने कहा कि हमारे मोकामा विधायक अनंत सिंह पर झूठा मुकदमा लगा कर फंसाया गया जिस घर में 14 साल से नहीं गए उस घर में एके-47 कहां से आया एक साजिश के तहत बिहार सरकार फसाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री से मैं मांग करता हूं इस घटना की सीबीआई जांच कराई जाए तभी दूध का दूध और पानी का पानी जनता के सामने आएगी और बिहार सरकार बेनकाब हो जाएगी।

इस अवसर पर दर्जनों फाउंडेशन के कार्यकर्ता मार्च में शामिल थे ।  


Spread the news