दरभंगा/बिहार : जिले के बेंता ओपी क्षेत्र में दो सहोदर भाई दवा व्यवसाई को चाकू घोंप कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों भाई को गंभीर स्थिति में डीएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही लहेरियासराय थानाध्यक्ष एच. एन. सिंह, बेंता के एसआई रघुनाथ कुमार सहित पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पहुंचकर जांच व घटना की विस्तृत जानकारी ली।
बताया जाता है कि जख्मी दवा व्यवसाई व बेंता अयाची नगर निवासी अनिल कुमार ठाकुर एवं श्याम किशोर ठाकुर अपने दुकान पर ठाकुर मेडिकल स्टोर पर बैठे हुए थे। इसी बीच बगल के स्थित प्रफुल्ल कुमार झा जहां पैथोलॉजी जांंच घर चलता है। साथ ही कुछ मरीजों को वहां रखा जाता है। जिसकी दवा ठाकुर मेडिकल स्टोर से ही उपलब्ध कराई जाती थी। इस बीच एक मरीज बिना हिसाब-किताब कराए जाना चाह रहे थे। जिससे मरीज के परिजन ने अनसुना कर दिया। यह बात दोनों भाइयों को नागवार गुजर गया। जिसके बाद दवा दुकानदार मरीज के परिजन को पकड़ कर अपनी दुकान पर लाना चाह रहे थे। इसी बीच प्रफुल्ल कुमार झा, महादेव मिश्रा एवं शाहिद मियां आदि ने विरोध किया। साथ ही दोनों के बीच बातों बातों में मरीज के परिजन को छोड़ दोनों पक्षों में जमकर भिड़ंत हो गई। घायलों में ठाकुर मेडिकल स्टोर के दोनों मालिकों को चाकू गोंप कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
वहीं दूसरे पक्ष के लोगों के भी घायल होने की बात कही जा रही है। दूसरे पक्ष के लोग कहां इलाज करवा रहे हैं इसकी जानकारी नहीं चला है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जायेगी जो भी दोषी पाए जाएंगे उन सब पर ठोस कार्रवाई की जाएगी।