मधेपुरा : NH 106 – 107 की बदहाली के विरोध में मुरलीगंज में भी आक्रोश रैली

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : एनएच 106 – 107 की बदहाली को लेकर जन आंदोलन के समर्थन में बुधवार को मुरलीगंज में भी आक्रोश रैली निकाली गयी। आक्रोश रैली का  शंखनाद शहर के गौतम शारदा पुस्तकालय से हुआ, जो शहर के विभिन्न मार्ग केनरा बैक, हाट बाजार, मिड्ल चौक, हरिद्वार चौक, महावीर चौक, दुर्गा चौक होते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर सीओ को ज्ञापन सौंपकर समाप्त हुआ।

सुबह नौ बजे आक्रोश रैली गौतम शारदा पुस्तकालय से निकलकर करीब 11 बजे प्रखंड मुख्यालय पहुंची। प्रखंड मुख्यालय में किसी पदाधिकारी के उपस्थित नही रहने से जन आंदोलनकारीयो ने स्थानीय पदाधिकारीयों की लापरवाही एवं उदासीनता दिखलायी। साथ ही उनलोगों ने पदाधिकारीयों की उदासीनता को लेकर जमकर नारेबाजी भी किया। कुछ देर बाद सीओ शशिभूषण कुमार के पहुंचने पर लोगों को शांत कराते हुए ज्ञापन सौंपा गया।

 रैली में शामिल लोगों ने बताया कि रैली के आयोजन एवं ज्ञापन सौपने की सूचना थाना एवं ब्लाक के पदाधिकारीयों को एक दिन पूर्व ही दे दी गयी थी। इसके बावजूद प्रखंड मुख्यालय के पदाधिकारीयों की उदासीनता के कारण रैली में शामिल लोगों को पदाधिकारी के इंतजार में काफी समय बिताना पड़ा। इस आक्रोश रैली में विभिन्न संस्थान, संगठन एवं निजी विधालय के बच्चे शामिल होकर कई नारे भी लगाये। बताया गया कि मुरलीगंज के चेम्बर आफ कामर्स, माड़वारी युवा मंच, हेल्प लाइन, रोनियार संघ, युवक संघ जयरामपुर सहित अन्य कई संगठन के कार्यकर्ता एवं मुरलीगंज की आमआवाम ने समर्थन करते हुए भाड़ी संख्या में सड़क की मांग को लेकर सड़क पर उतरे। एनएच 106 और 107 मुख्य मार्ग  की बदहाल स्थिति से परेशान लोगों ने एक बैठक आयोजित कर जन आंदोलन का समर्थन करते हुए बड़े आंदोलन का बिगुल भी फूंका था।

बताया गया कि जर्जर से जानलेवा बन चुकी दोनों एनएच को लेकर मंगलवार को सोशल मीडिया पर विरोध का स्वर फूटा था। एनएच से परेशान लोग एकजुट होकर इसके लिए बड़े आंदोलन पर सोशल मीडिया के जरिये विचार विमर्श कर आंदोलन की रूप रेखा तैयार हुई। बैठक में एनएच 106,107 की जर्जरता को लेकर लंबा आंदोलन चलाये जाने पर सहमती बनी। बैठक में उपस्थित लोगों ने एक स्वर से बिना किसी संस्था संगठन के बैनर तले लंबा चरणबद्ध आंदोलन चलाये जाने का निर्णय लिया।

बैठक में मुरलीगंज हेल्प लाइन, उदभव एक प्रयास कंप्यूटर संस्थान, माड़वारी युवा मंच, चेम्बर आफ कामर्स सहित अन्य संस्थान ने जन आंदोलन को मजबूती प्रदान कर आंदोलन को लंबा चलाने के लिए समर्थन दिया हैं। आक्रोश रैली में विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की तैनाती भी की गयी थी।


Spread the news