नालन्दा/बिहार : नालंदा जिला मुख्यालय के बिहार शरीफ के सोगरा कॉलेज में बिहार के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने सोगरा कॉलेज के प्रांगण में डिजिटल शिक्षा का शुभारंभ किया गया।
मौके पर श्रवण कुमार ने कहा कि इससे छात्रों को पढ़ने में काफी सुविधा मिलेगी क्योंकि इस डिजिटल शिक्षा के माध्यम से छात्र अगर कॉलेज नहीं भी आते हैं तो उन्हें चिप्स के माध्यम से यह जानकारी हो जाएगी कि उनके क्लास में आज किन विषयो को लेकर पढ़ाई की गई है। यह एक छात्रों के लिए बेहतर अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई तरह कदम उठाए गए हैं जिसका लाभ यहां के छात्र छात्रा उठा भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि साइकिल योजना का शुभारंभ करने के बाद बिहार में शिक्षा के प्रति लोगों में जागृति आई है और बड़ी संख्या में लोग स्कूल पहुंच रहे हैं। उच्च शिक्षा के लिए भी सरकार द्वारा कई कदम उठाए गए हैं और छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने का काम किया जा रहा है वही स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत सरकार द्वारा ऋण मुहैया कराई जा रही है । इसके माध्यम से छात्र ऋण लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं और नौकरी मिलने के बाद राशि को लौटा सकते हैं। इतना ही नहीं अगर नौकरी नहीं मिल पाएगी तो सरकार ऋण की राशि को माफ भी कर सकती है।
इस अवसर पर सोगरा कॉलेज के प्राचार्य डाॅ०सगिर उज्जमा, सोगरा वक़्फ़ एस्टेट के मोतवली एसएम शरफ़,मो० शमीम बेलछी और मो० शमीम खान सहित काफी संख्या में कॉलेज कर्मी व छात्र और जनता मौजूद थे।