मधेपुरा : तीन दिवसीय झलनोत्सव पर कलाकारों ने दी बेहतरीन प्रस्तुति

Spread the news

मो० नियाज अहमद
ब्यूरो चीफ, मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा में तीन दिवसीय झलनोत्सव के अंतिम दिन बाहर से आए कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकारों ने बेहतरीन सांस्कृतिक माहौल का निर्माण किया।

इस अवसर पर सामाजिक सांस्कृतिक एवं साहित्य क्षेत्र की उन्नति में अनवरत क्रियाशील सृजन दर्पण के ऊर्जावान रंग कर्मियों ने भी अपनी प्रस्तुति से समां बांधे दी । वही एककल भक्ति नृत्य राखी कुमारी ने प्रस्तुत कर मौजूद दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। बिहार के चर्चित लोक नृत्य जट जटिन प्रस्तुत कर रूपा और अंजलि ने तालियां बटोरी जिसका निर्देशन पुष्पा कुमारी ने किया। सृजन दर्पण के रंगकर्मियों ने बताया कि विलुप्त हो रही लोक कला के संरक्षण के लिए हम लोग लगातार प्रयासरत हैं।

कलाकारों की बेहतरीन प्रस्तुति के लिए आयोजकों के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सृजन दर्पण के अध्यक्ष डॉक्टर ओम प्रकाश ओम, वरीय सदस्य शंभू शरण सिंह ,सचिव -विकास कुमार एवं सुशील कुमार थे।


Spread the news