वैशाली : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डॉ0 आंबेडकर शिक्षा केन्द्र में झंडातोलण एवं वृक्षारोपण किया गया              

Sark International School
Spread the news

वैशाली मो0 नदीम रब्बानी की रिपोर्ट                      

वैशाली/बिहार : 73 वां स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में 15 अगस्त  को डॉ0 चंदन चौधरी के नेतृत्व में बच्चे एवं ग्रामीणों के द्वारा डॉ आंबेडकर शिक्षा केन्द्र पे करीब 45 पौधे लगाकर झंडोतोलन किया गया।

झंडोतोलन के बाद डॉ0 चौधरी ने नारा लगाते हुए कहा कि “आओ झुक कर सलाम करे उनको…जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है, खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है!”

फिर उन्होंने तिरंगे के सम्मान में कहा कि देश की हम संतान हैं, तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है!”जिसमे मुख्य रुप से सूरज चौधरी, अनिल चौधरी, धर्मबीर चौधरी, रंजीत चौधरी, पवन चौधरी, अशोक चौधरी, देव चौधरी, पवन चौधरी एवं बहुत से बच्चों के साथ साथ ग्रामीण लोग भी काफी संख्या में  उपस्थित थे।

वृक्षारोपण पे डा.चंदन चौधरी ने कहा कि इस तरह के वृक्षारोपण हमलोग अपने कॉलेज में भी करते रहते है। डॉ चंदन चौधरी ने बताया कि इस केंद्र के माध्यम से शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक चेतना और पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता का काम किया जा रहा है।


Spread the news
Sark International School