मधेपुरा/बिहार : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं। बुधवार को सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान सहित कार्यालयों में झंडा फहराने की तैयारी अंतिम चरण में है। वहीं बाजार भी देशभक्ति के रंग से सजा नजर आ रहा हैं।
बीएन मंडल स्टेडियम स्थित मुख्य समारोह स्थल पर राज्य के ऊर्जा, मध निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सह प्रभारी मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव परेड की सलामी लेने के बाद झंडोत्तोलन करेंगे और साथ ही जिले में हुए विकास व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अपने संबोधन में देंगे।
मुख्य समारोह स्थल पर मंच सहित अतिथि दीर्घा को आकर्षक रुप दिया गया है। इसके अलावा बेरिकेटिंग की व्यवस्था भी कर ली गयी हैं। इसके अलावा विभिन्न स्कूल, सामाजिक संगठन कार्यालय, सरकारी दफ्तर व विभिन्न संस्थान में झंडोत्तोलन किया जायेगा। मुख्य समारोह स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। मंच को तिरंगा की पट्टी से ढक दिया गया है। वहीं दूसरी ओर जिले भर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। स्कूली छात्र-छात्राओं में राष्ट्रीव पर्व को लेकर खास उत्सुकता देखी जा रही है। गुरुवार को प्रात: काल प्रभातफेरी भी विभिन्न स्कूल के माध्यम से निकाली जायेगी। इस माध्यम से देश की लोकतंत्र व एकता का मिशाल पेश किया जायेगा।
परेड का होगा भव्य आयोजन: बिहार पुलिस, बीएमपी, एनसीसी व अन्य टुकड़ी पारण परेड में कदम-ताल की अद्भूत विद्या की प्रस्तुति करेंगे। जबकि समस्त कार्यक्रम बैंड की धुन में की जायेगी। झंडोत्तोलन के पश्चात राष्ट्रगान की भी प्रस्तुति होगी। डीएम, एसपी सहित अन्य पदाधिकारी सामूहिक रूप से झंडे को सलामी देंगे।
समाहरणालय में डीएम करेंगे झंडोत्तोलन : वहीं समाहरणालय परिसर एवं गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय मधेपुरा में भी डीएम नवदीप शुक्ला, डीआरडीए में डीडीसी विनोद कुमार, अनुमंडल कार्यालय में सदर एसडीएम वृंदा लाल, जिला परिषद में जिप अध्यक्ष मंजु देवी, नगर परिषद कार्यालय में नगर परिषद अध्यक्ष सुधा यादव झंडोत्तोलन करेंगे। वहीं आरक्षी केंद्र सिंहेश्वर में जिले के पुलिस कप्तान संजय कुमार झंडात्तोलन करेंगे।
सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में कार्यक्रम : गुरुवार की अहले सुबह से ही सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों एवं संगठनों में झंडोत्तोलन किया जायेगा। व्यवहार न्यायालय, भूपेंद्र नारायण मंडल विवि के कुलपति कार्यालय तथा कुलपति आवास में कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय व विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर में प्रति कुलपति प्रो डा फारुख अली तिरंगे को सलामी देंगे, साथ ही सदर अस्पताल, सदर व महिला थाना, सभी प्रखंड कार्यालय, एलआईसी कार्यालय, बैंक, पीएस कॉलेज, राजद कार्यालय, जदयू कार्यालय, भाजपा कार्यालय, कांग्रेस कार्यालय समेत कई अन्य जगहों पर झंडोत्तोलन किया जायेगा।
शिक्षण संस्थानों में तिरंगा को दी जायेगी सलामी : जवाहर नवोदय विद्यालय सिंहेश्वर में डीएम नवदीप शुक्ला, टीपी कॉलेज में प्राचार्य डा केपी यादव, पीएस कॉलेज में प्राचार्य डा राजीव सिन्हा, कॉमर्स कॉलेज में प्राचार्य डा केएस ओझा, मधेपुरा कॉलेज में प्राचार्य डा अशोक कुमार, राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास में छात्रावास अधीक्षक डा जवाहर पासवान गुरुवार को तिरंगा को सलामी देंगे। जबकि होली क्रॉस विद्यालय में प्राचार्य डा वंदना कुमारी, माया विद्या में निदेशिका चंद्रिका यादव झंडोत्तोलन करेंगी। वहीं अल्पसंख्यक छात्रावास, शिवनंदन प्रसाद मंडल उच्च माध्यमिक विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, होली क्रॉस बालिका विद्यालय, ब्राइट एंजल्स स्कूल, दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल, किरण पब्लिक स्कूल, यूके इंटरनेशलन स्कूल एवं सार्क इंटरनेशलन स्कूल में तिरंगा को सलामी दी जायेगी। वहीं पंद्रह अगस्त के मौके पर जिले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिले के विभिन्न विद्यालयों में स्कूली छात्रों द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी। बीएन मंडल स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
सभी जगह तैयारी पूरी : स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिला मुख्यालय में सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में तैयारी पूरी कर ली गई है। गुरुवार की अहले सुबह से बच्चों के द्वारा निकाली जाने वाली प्रभात फेरी को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली गई है। बीएन मंडल स्टेडियम व बच्चों के प्रभात फेरी को लेकर स्टेडियम परिसर में पूरी तरह साफ सफाई की गई। बरसात के मौसम को लेकर स्टेडियम में परिसर में जमे पानी से बच्चों को परेड करने में किसी तरह की कठिनाई न हो इसके लिए परिसर में पानी जमने वाले जगह पर मिट्टी की भराई की गई है। वही स्टेडियम परिसर में झंडा तोलन को लेकर भी तैयारी की जा रही है। नगर परिषद क्षेत्र में होने वाले प्रभात फेरी को लेकर किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए सभी चौक-चौराहों पर पुलिस प्रशासन ने भी तैयारी पूरी कर ली है।
आजादी के रंग में रंगने की होड़ : स्वतंत्रता दिवस को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। तिरंगा झंडा से पूरा शहर पट गया है। इधर, बदलते परिवेश में युवाओं के बीच तिरंगा टैटू लगाने की होड़ मची हुई है। इसके अलावे गांधी टोपी, भारत माता का मुकुट, ट्री कलर की साड़ी एवं चूडि़यां भी युवा छात्र व छात्राएं खरीद रहे हैं। खास कर स्कूली बच्चों के बीच महंगाई के बावजूद स्वतंत्रता दिवस को लेकर काफी उत्साह का माहौल है। ज्ञात हो कि महंगाई का असर तिरंगे पर भी साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।
बुधवार को बीएन मंडल स्टेडियम में पुलिस के जवान, स्काउट गाइड एवं एनसीसी कैडेटों ने गणतंत्र दिवस पैरेड का पूर्वाभ्यास किया। स्वतंत्रता दिवस को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है। तिरंगा झंडा से पूरा शहर पट गया है। इसकी तैयारी को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। अबकी बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर युवाओं के बीच गांधी टोपी का क्रेज सिर चढ़ कर बोल रहा है। शहर के सुभाष चौक, थाना चौक एवं विभिन्न जगहों पर तिरंगा झंडा से पट गया है, और स्कूली बच्चों की भारी भीड़ देखी जा रही है। बाजार में 10-500 रुपये तक का झंडा उपलब्ध है।