मुजफ्फरपुर/बिहार : जिले के दामोदरपुर क्षेत्र में उत्पन्न तनाव के बाद पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा उठाए गए कड़े कदम और प्रशासनिक सक्रियता के कारण हालात अब सामान्य होने लगे है।
जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिये गए निर्देश के आलोक में की गई प्रशासनिक कवायद के कारण हालात और परिस्थितियां सामान्य है। दामोदरपुर क्षेत्र में सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारी मुस्तैदी से कार्य करते हुए हालात पर नजर रखे हुए हैं। विधि व्यवस्था और शांति व्यवस्था के मद्देनजर धारा 144 भी लागू किया गया है। दंगा निरोधक बल की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।जिलाधिकारी द्वारा खुद जायजा लिया जा रहा है एवं आवश्यक निर्देश दिए जा रहे है।
वहीँ सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई भी की जा रही है। इस संबंध में डीएम आलोक रंजन घोष ने आम आवाम से अपील की है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दे । आपसी भाईचारा और प्रेम को बरकरार रखे। किसी भी असमाजिक तत्वों के बहकावे में न आएं। उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक सद्भाव में खलल डालने की साजिश करने वालो के मंसूबे धरे के धरे रह जाएंगे।
इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी, पश्चिमी अनिल कुमार दास ने बताया कि स्थिति सामान्य है। हालात पर नजर रखी जा रही है।