मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : थाना चौक स्थित कला भवन परिसर में मंगलवार को वार्ड सदस्य जीवन यादव की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी। जिसमें हरिपुरकला पंचायत की मुखिया डॉ लक्ष्मी कुमारी को वार्ड सदस्य संघ मुरलीगंज का प्रखंड संयोजक मनोनित किया गया।
बैठक में पहुंचे बीडीओ ललन कुमार चौधरी को डा. लक्ष्मी कुमारी ने शील्ड देकर सम्मानित किया। इस दौरान वार्ड सदस्यों ने बीडीओ को अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए निदान के लिए पहल करने की बात कहीं। साथ ही लंबित शौचालय भुगतान, विभिन्न पेंशन सहित कई जन कल्याणकारी योजनाओं में तेजी लाने के मुद्दे को उठाया।
वही बताया गया कि वार्ड सदस्यों को वार्ड में हो रही समस्या को दूर करने के लिए संघ का गठन करते हुए संघ का संयोजक डा. लक्ष्मी कुमारी को मनोनित किया जो वार्ड सदस्यों की समस्या को निम्न स्तरीय पदाधिकारी से लेकर उच्च पदाधिकारी तक पहुंचाएगी। ताकि पंचायत की समस्याओं दूर हो सके।
वही मुखिया सह वार्ड सदस्य संघ की संयोजक डा. लक्ष्मी कुमारी ने कहा वार्ड सदस्य के हित के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगी। उनकी समस्याओं का समाधान मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। विधवा पेंशन, कन्या विवाह योजना, कबीर अंत्येष्टि, विकलांग पेंशन सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं में तेजी लाया जाएगा। वार्ड सदस्यों की समस्या को हरसंभव प्रखंड मुख्यालय में उठाकर उसको दूर करने का प्रयास करेंगे।
वही बीडीओ ललन कुमार चौधरी ने कहा कि जन कल्याणकारी योजना में वार्ड सदस्यों को प्रोत्साहित कर बेहतर विकास करने में सहयोग रहेगा। उन्होंने बताया कि कुल 222 वार्डो में सें 212 वार्डो में सात निश्चय योजना के तहत गली नली कार्य पूर्ण हो गया हैं। वार्ड सदस्यों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चिय योजना के सपना को साकार करने का जो काम किया हैं। उसके लिए सभी वार्ड सदस्यों को धन्यवाद देता हूं।
मौके पर उपमुखिया सुनील कुमार, नाथू मंडल, मोहम्मद जमाल, समझ पासवान, संतोष कुमार, रेनू देवी, पंकज कुमार, पूनम कुमारी, नवीन कुमार, श्यामानंद सोरेन, बलराम साह, बेचन साह, नाथू मंडल, प्रकाश यादव, लल्लन यादव, संजय यादव, आलोक यादव, बेचन दास सहित दर्जनो वार्ड सदस्य मौजूद थे।