मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड सहित नगर क्षेत्र भर में इद उल अजहा की नवाज अदा करते हुए हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण माहौल में सोमवार को बकरीद का पर्व संपन्न हुआ।
काशीपुर स्थित मुख्य ईदगाह में 8:15 बजे लगभग हजारों की तादाद में पहुंचे नामाजियों ने नवाज अदा कर एक – दूसरे से गले – मिलकर मुबारकबाद दिया।
मुरलीगंज जामा मस्जिद के मुख्य इमाम ने बकरीद की नमाज पढाई। साथ ही उन्होंने बताया कि त्याग और बलीदान का यह पर्व इद उल अजहा पैगंबर इब्राहिम व इसमाईल की याद में मनाई जाती हैं । इस मौके पर कुर्बानी का अधिक महत्व रहता हैं।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि के साथ साथ समाजसेवी इदगाह पहुंचकर जात पात भूलते हुए एक – दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दिया। वही मेला स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल मौजूद थे। साथ ही मीरगंज चौक , रानीपट्टी सिंग्यिान में भी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किये गए थे।