सहरसा/बिहार : सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने रविवार को बिहरा थाना में प्रेस वार्ता कर कई घटना को अंजाम देने वाले अपराधी के बारे में जानकारी दिया। उन्होंने बताया कि बिहरा थाना प्रभारी रणवीर कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। गठित टीम के द्वारा सहरसा सदर थाना, नवहट्टा थाना, बिहरा थाना सहित अन्य थाना क्षेत्र में आये दिन चोरी, डकैती, लूट आदि जैसे वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ़्तारी कर ली गयी एवं अन्य के खिलाफ छापेमारी जारी है।
डीएसपी तिवारी ने बताया कि ग्रिफ्तार अभियुक्त के पास से एक पिस्टल, एक देशी कट्टा चार जिंदा कारतूस एवं एक गाड़ी भी बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधियों में महिषी थाना क्षेत्र के लहुआर निवासी सत्यम सिंह उर्फ गोलू, लखनी निवासी अंकित चौधरी उर्फ बाबू, नवहट्टा थाना अंतर्गत मोहनपुर निवासी दुर्गानंद सिंह है। इन अपराधी पर कई थाना में कांड दर्ज है जबकि गिरोह के सरगना व मुख्य अपराधी बिहरा थाना के ही सिहौल निवासी गोलू कामत, बेला निवासी नितिन कुमार, लहुआर के सरवन पासवान के खिलाफ छापेमारी जारी है।
बिहरा थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार ने भी बताया कि थाना के सत्येंद्र कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार, प्रमोद झा, देब कुमार गिरी सहित अन्य पुलिस के द्वारा गठित टीम के साथ इन लोगों की गिरफ़्तारी की गयी।