मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज शहर के पावर हाउस गेट पर रविवार को जन अधिकार छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा विधुत विभाग की लचर व्यवस्था के विरुद्ध एक दिवसीय धरना दिया गया। वहीं कार्यकर्ताओं ने शीघ्र सुधार नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।
जाप छात्र परिषद के प्रखंड उपाध्यक्ष अमित यादव और केपी कॉलेज छात्र अध्यक्ष प्रतिनिधि मयंक यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना देते हुए कहा कि हल्की हवा चलते ही फॉल्ट आ जाता है। लोकल फॉल्ट से चिलचिलाती गर्मी में लोग बेहद परेशान हैं। और विधुत लाइन को दुरुस्त कर सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति कराने में विभागीय अधिकारी विफल हो रहे है। अमित यादव ने कहा कि बिजली आपूर्ति व्यवस्था ठीक नहीं रहने के कारण बिजली आधारित व्यवसाय पूरी तरह चौपट हो जाने से दुकानदारों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। बिजली के अभाव में ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है। इसके बावजूद विभाग और प्रतिनिधि सिर्फ जनता को आश्वासन की घुट्टी पिलाने में लगे हैं।
मौके पर जाप नेता आलोक कुमार अकेला, लालो कुमार, रूपेश कुमार, प्रशांत कुमार, विकाश कुमार, विवेक झा, सोनू झा, बिनोद कुमार,अमरदीप कुमार, हरि ठाकुर सहित कई कार्यकर्ता एवं उपभोक्ता भी मौजूद थे।