मधेपुरा/बिहार : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के स्नातक प्रथम खंड सत्र 2019 – 20 में नामांकन के लिए यूएमआईएस के माध्यम से पंजीकृत वैसे छात्र जो अभी तक नामांकन नहीं ले पाए हैं, उन्हें नामांकन का अंतिम अवसर विश्वविद्यालय की ओर से दिया जा रहा है।
इस बाबत बीएनएमयू एमआईएस नोडल ऑफिसर ने पत्र जारी कर बताया कि जो छात्र छात्राएं पंजीकरण के बाद नामांकन नहीं ले पाए हैं, वैसे छात्र-छात्राएं 10 अगस्त से 13 अगस्त तक बीएनएमयू के यूएमआईएस कार्यालय में नामांकन के लिए इच्छित विषय एवं महाविद्यालय अंकित कर निवंधन पत्र आवेदन के साथ जमा करा सकते हैं। जिसके बाद उनके मेरिट एवं सीटों की उपलब्धता के आधार पर नामांकन के लिए सूची महाविद्यालय को जारी किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि वैसे अभ्यर्थी जो अब तक यू एमआईएस के माध्यम से स्नातक प्रथम खंड सत्र 2019 – 20 में नामांकन के लिए पंजीकरण नहीं करवा पाए हैं। उन्हें छात्र हित को ध्यान में रखते हुए यूएमआईएस पोर्टल पर पंजीकरण का भी एक अंतिम अवसर दिया जा रहा है। वैसे अभ्यर्थी 10 अगस्त से 13 अगस्त तक यूएमआईएस के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। जिसके बाद 13 अगस्त से 19 अगस्त तक नामांकन के लिए इच्छित विषय एवं महाविद्यालय अंकित करते हुए आवेदन एवं पंजीयन पत्र के साथ बीएनएमयू यूएमआईएस कार्यालय में जमा कर सकते हैं। जिसके बाद उनके मैरिज एवं सीटों की उपलब्धता के आधार पर नामांकन के लिए सूची विश्वविद्यालय द्वारा जारी किया जाएगा।