मधेपुरा/बिहार : बीएनएमयू कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय द्वारा स्वयं वर्ग संचालित करने के निर्णय की सभी तरफ तारीफ हो रही है। कई महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने भी कुलपति का अनुकरण करना शुरू कर दिया है। मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के प्रधानाचार्य डा अशोक कुमार ने भी कुलपति के नक्शे कदम पर चलते हुए शनिवार को स्वयं वर्ग संचालित किया।
प्रधानाचार्य का कहना है कि वर्ष 2019 में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय कई गौरबपूर्ण परंपराओं को स्थापित करने के लिए संकल्पित है। अब वह दिन दूर नहीं है, जब हमारा विश्वविद्यालय देश के अग्रणी संस्थानों में गिना जाएगा। कुलपति के निर्देशानुसार सभी शिक्षक नियमित रूप से कक्षा आ रहे हैं। छात्र-छात्राओं की भी रुचि अध्यापन की ओर अग्रसर हुई है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से अपील की है कि वर्ग में शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करवाएं और कुलपति के सपनों को साकार करें। इस पुनीत कार्य के लिए छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षकों एवं अभिभावकों का भी सहयोग अपेक्षित है।