मधेपुरा : पीओएस मशीन से मिलेगा राशन, दिया गया प्रशिक्षण

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : सदर प्रखंड कार्यालय परिसर के सभागार में शनिवार को पीडीएस में पीओएस मशीन लागु करने के लिए डीलरों का एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्याम किशोर ने की। वहीं POS मशीन का प्रशिक्षण देने के लिए विजंटेक कंपनी के ट्रेनर अजीत कुमार मौजूद थे।

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्याम किशोर ने कहा कि सरकारी निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा को लेकर सभी पीडीएस दुकानों में POS मशीन के जरिए खाद्य वितरण किया जाएगा। इसके लिए सभी पीडीएस डीलरों को पोस मशीन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, प्रशिक्षण के बाद जल्दी ही पीओएस मशीन से खरीदारी का लागु कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीडीएस दुकानों में पोस लगने के बाज लाभुकों को समय पर अनाज की उपलब्ध हो सकेगा, वहीं लाभुकों की शिकायत में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि मशीन से खरीदारी के बाद रसीद दिया जाएगा, जिससे योजना में पार्दशिता बनी रहेगी।

कार्यक्रम के दौरान सभी पीडीएस डीलरों को POS मशीन के उपयोग की विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर एक्सक्यूटिव असिस्टेंट अब्दुल कयूम, डीलर संघ जिला अध्यक्ष बालकृष्ण यादव, अनुमंडल अध्यक्ष शैलेंद्र यादव, प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव व अन्य मौजूद थे।


Spread the news