हर हर महादेव मंदिर चंडासी गौरीचक में 12 अगस्त 2019 सोमवार को सावन के अंतिम सोमवार के दिन 54 फीट कांवर यात्रा का आयोजन किया गया है।
मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष यमुनापुर निवासी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि 12 अगस्त को सुबह 6:00 बजे गाजे-बाजे के साथ हजारों की तादाद में श्रद्धालु फतुहा के त्रिवेणी घाट से गंगाजल भरकर 54 फीट के कांवर यात्रा को लेकर हर हर महादेव मंदिर चंडासी गौरीचक पहुंचेंगे जहां भगवान शिव का जलाभिषेक किया जाएगा। मंदिर प्रबंध समिति के द्वारा दिन भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है। साथ ही साथ भंडारे का भी आयोजन श्रद्धालुओं के लिए किया गया है, अरनव मिडिया भी इस आयोजन मे शामिल है।
मंदिर प्रबंधन समिति से जुड़े बलजीत कुमार सिंह ने बताया कि 21 जनवरी को इस मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा हुआ था तब से यह मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। प्रतिदिन सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु इस भव्य मंदिर में स्थापित विभिन्न देवी-देवताओं के दर्शन करने आते हैं साथ ही साथ यह तीर्थ स्थल के रूप में भी तेजी से लोकप्रिय होता जा रहा है।