दरभंगा : बढ़ते अपराध और पुलिस निष्क्रियता के विरुद्ध कल 10 अगस्त को होगा इंसाफ मंच की ओर से एसएसपी दरभंगा के समक्ष प्रदर्शन व धरना

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : जिले में बढ़ते अपराध, मेट्रो हॉस्पिटल में हुई हत्या में प्राथमिकी दर्ज नही करने, अपराधियों को मिल रहे पुलिसिया संरक्षण, महिला थाना कांड संख्या 13/19 के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सवाल पर इंसाफ मंच के बैनर तले दरभंगा पुलिस कप्तान के समक्ष प्रदर्शन व धरना कल 10 अगस्त 2019 को आयोजित किया जायेगा।

उपरोक्त जानकारी देते हुए इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा कि आज कल जिला में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अपराधियों का पुलिस के साथ गहरा पैठ हो गया हैं। सिमरी, सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष अपने वरीय पदाधिकारियों के आदेश का भी पालन करना उचित नहीं समझते हैं। आगे नेयाज अहमद ने कहा कि मेट्रो हॉस्पिटल के कर्मी की हत्या में दरभंगा प्रक्षेत्र के डीआईजी के स्पष्ट आदेश के बावजूद अभी तक प्राथमिकी भी दर्ज ना होना लापरवाह पुलिस महकमा की पूरी कहानी बयान करती हैं। इन स्थितियों में इंसाफ मंच की ओर से कल 10 अगस्त को वरीय पुलिस अधीक्षक के समक्ष के एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया हैं।


Spread the news
Sark International School