मुजफ्फरपुर/बिहार : पृथ्वी दिवस के अवसर पर आज स्थानीय आम्रपाली ऑडोटोरियम में जल शक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जल संचय एवं वृक्षारोपन को अभियान के रूप में संचालित करने एवं आम जन में जागरूकता लाने के उद्देश्य से पृथ्वी दिवस के अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के उदबोधन का सीधा प्रसारण और वेब कास्टिंग बापू सभागार पटना से किया गया।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता सहित सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे साथ ही कार्यक्रम में राजनाथ राय सलाहकार नीति आयोग और वैज्ञानिक डॉ एस ब्रम्हा भी मौजूद थे।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियो और कर्मियों ने पर्यावरण संरक्षण से संबंधित संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में मुशहरी प्रखंड के पंचायतराज जनप्रतिनिधि ,जीविका के ग्राम संगठन एवं क्लस्टर स्तर के सभी सदस्य उपस्थित थे।
इस मौके पर डीडीसी उज्ज्वल कुमार ने कहा कि जिले में जल शक्ति अभियान के तहत वन विभाग, मनरेगा, शिक्षा विभाग और जीविका के माध्यम से लाखों पौधे लगाए जाएंगे । उन्होंने कहा कि सरकार की निर्देश के आलोक में पर्यावरण संरक्षण को लेकर बड़ी मुहिम छेड़ी जा रही है । प्रशासनिक प्रयास और आम लोगो की भागीदारी से निश्चित रूप से पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोक चेतना को जगाने में हम सफल होंगे।