मुजफ्फरपुर/बिहार : साम्प्रदायिक सौहार्द एवं आपसी सद्भावना के कारण मुजफ्फरपुर की एक विशिष्ट पहचान रही है। यह शहर गंगा यमुना तहजीब का एक बेहतरीन उदाहरण है। आगामी बकरीद का पर्व भी आपसी भाईचारा,प्रेम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा ।
उक्त बात मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने बकरीद पर्व को लेकर जिला शांति समिति के बैठक में कही। उन्होंने कहा कि पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन के मद्देनजर सभी आवश्यक प्रशासनिक तैयारियां मुकम्मल है। सुरक्षा के व्यापक इंतजामात किये गये है। गुंडा तत्व और मवालियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने नगर के साफ-सफाई हेतु नगर आयुक्त को निर्देशित किया साथ ही पर्व के मौके पर लगातार विद्युत आपूर्ति हेतु विद्युत विभाग को भी निर्देश दिया।
वही जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि हमेशा के भांति इस साल भी यह पर्व शांतिपूर्ण माहौल में आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वाले तत्वो और सोशल मीडिया का वेजा इस्तेमाल करने वाले सलाखों के पीछे रहेंगे। उन्होंने वैसे सभी निजी संस्थानों से अपील की है कि वे अपने-अपने सीसीटीवी कैमरे को दुरुस्त करवा लें। वरीय पुलिस अधीक्षक ने सदस्यों के सुझावों को गंभीरतापूर्वक लिया और उसपर अमल की बात भी कही। इसके पूर्व शांति समिति के सदस्यों ने बारी-बारी से अपने सुझाव रखे। सभी ने साफ-सफाई,जल की उपलब्धता, सोशल मीडिया पर नकेल कसने, असमाजिक तत्वो पर पैनी नजर रखने की बात कही। सभी सदस्यों ने एक स्वर में बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और आपसी भाईचारे के रूप में मनाने की बात कही,और किसी भी सूरत में साम्प्रदायिक सदभाव को अक्षुण्ण रखने पर बल दिया।
बैठक में शांति समिति के सदस्य वशीउलहक, के पी पप्पू, अब्दुल मजीद,रेयाज अंसारी, मोतीलाल छाबड़िया के साथ अन्य सदस्य और नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता ,आपदा, अपर समाहर्ता राजस्व, डीडीसी, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी और पश्चिमी, अपर नगर आयुक्त, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी कमल सिंह के साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।