दरभंगा/बिहार : नए ज़माने में समय के अनुसार इश्क़ और प्यार की परिभाषा भी बदल गई है। अब प्यार का मतलब हवस या पागलपन हो गया है। इस घटना से कुछ ऐसा ही साबित हो रहा है। एक सिरफिरे आशिक के एक तरफा प्यार में एक गरीब परिवार का जीना मुहाल हो गया है। सनकी युवक के डर से आठवीं क्लास की छात्रा को पिता ने पढ़ाई छोड़ा कर दूसरे गांव में अपने रिश्तेदार के यहां भेज दिया फिर भी सनकी युवक एक तरफा प्यार में अपनी प्रेमिका को घर में न पाकर गुस्से में आकर नाबालिक छोटी बहन और भाई को चाकू मारकर घायल कर दिया। जिसका इलाज सुपौल के पीएचसी में चल रहा है। गरीब पिता दर-दर भटक कर सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं।
मामला बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल बाजार के अफजला का है। आठवीं क्लास में पढ़ाई कर रही अशोक साहु अपने बेटी की पढ़ाई तो दूर उसकी अस्मत बचाने को लेकर सगे संबंधी के यहां दूसरे गांव जाकर रहना पड़ रहा है। सुपौल बाजार के अफजला मुहल्ले के ही रसूखदार बिगड़ैल युवक अमृत सैनी ने एकतरफा प्यार से इस परिवार को जीना मुहाल कर रखा है। इस लड़की से राह चलते छेड़खानी और फब्तियां कसने के बाद युवक ने जबरदस्ती शुरू कर दी तो मामला पंचायत तक पहुंचा। युवक ने घर में घुसकर मारपीट की जिसकी शिकायत थाना को की गई तो पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था। कुछ दिन बाद जब जेल से छूटकर आया तो सिरफिरे आशिक ने फिर उस युवती के घर गया जहां अपनी प्रेमिका को नहीं पाकर छोटे भाई-बहन को चाकू से मारकर घायल कर दिया।
एसएसपी बाबूराम ने बताया की सिरफिरे आशिक के खिलाफ धारा 307 एवं पोस्को ऐक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है और युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।