दरभंगा/बिहार : दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस एम ने सभी अंचलाधिकारियों एवं वरीय प्रखण्ड पदाधिकारियों को पीएफएमएस रिजेक्टेड लाभार्थियों के डाटा को टीम भेजकर सही तरीके से सत्यापन कराने का निदेश दिया है। उन्होंने कहा कि आपदा विभाग के संपूर्ति पोर्टल पर बाढ़ पीड़ित परिवारों का डाटा मुफ्त सहायता राशि का पीएफएमएस माध्यम से आॅनलाईन भुगतान करने हेतु भेजा जा रहा है। इसमें से कुछ डाटा में त्रुटियाँ रहने पर पीएफएमएस द्वारा रिजेक्ट हो जा रहा है। इसमें लाभार्थी के नाम, खाता संख्या, आईएफएस कोड आदि में गलती हो सकती है। डाटा का संबंधित लाभार्थियों से पूछ-ताछ करके सत्यापन कराया जाना है।
जिलाधिकारी ने कहा कि 3 लाख से अधिक परिवारों के खाते में मुफ्त सहाय राशि भेज दी गई है। वे कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस लाभार्थी के बैंक खाते में अभी तक राशि नहीं गई है उन्हें परेशन होने की जरूरत नहीं है, उन्हें जल्द पैसे मिल जायेगी। नगर निगम के वार्ड संख्या- 08, 09 एंव 23 के बाढ़ प्रभावित परिवारों का डाटा इन्ट्री अंचल कार्यालय, दरभंगा में एवं नगर परिषद्, बेनीपुर क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित परिवरों का डाटा इन्ट्री अंचल कार्यालय, बेनीपुर में किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बाढ़ पीड़ित परिवारों को मुफ्त सहाय राशि उनके बैंक खाते में भेजी जायेगी।