चौसा/मधेपुरा/बिहार : चौसा प्रखंड अंन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा का एस डी ओ एस जेड हसन ने औचक निरक्षण किया। औचक निरक्षण के दौरान साफ सफाई में घोर कमी देखते हुए कर्मी को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि एनजीओ की लापरवाही से अस्पताल में साफ सफाई व विस्तर पर गंदगी पाया गया है, हालांकि सफाई कर्मी मौजूद नही थे।
वहीँ अस्पताल प्रवेश के बाद डाक्टर भी मौजूद नही थे । अस्पताल परिसर में कुछ देर तक काफी सन्नाटा पसरा हुआ था रोगी को दवाई के लिए भटकते देखा गया । जिसपर उन्होंने अस्पताल कर्मी फोर्थ ग्रेट कर्मियों को फटकार लगाते हुए कहा कि दवाई देने मे किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बाद में डाक्टर राजेश रंजन ने अस्पताल पहुँच कर एस डी ओ एस को वस्तु स्थिति से अवगत कराया ।