दरभंगा : अपर पुलिस महानिदेशक ने की विधि व्यवस्था की समीक्षा, 15 अगस्त से लागू होगी पुलिसिंग की नई व्यवस्था

Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : अपर पुलिस महानिदेशक (लॉ एंड आॅर्डर) अमित कुमार ने दरभंगा प्रक्षेत्र के सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ 15 अगस्त से लागू होने वाले नई पुलिसिंग व्यवस्था के तैयारी की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने प्रक्षेत्र के दसों जिलों के एसपी से उन्होंने लॉ एंड आॅर्डर और क्राइम के लिए अलग अलग बनाए गए प्रभार की जानकारी ली।

नई व्यवस्था के तहत सभी थानों में एसएचओ के अलावा क्राइम और लॉ एंड आॅर्डर के लिए अलग-अलग एडिशनल प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। जिनके जिम्मे अपना अपना कार्य होगा। दोनों पुलिस पदाधिकारियों के कार्यों का मॉनिटरिंग एसएचओ करेंगे। एडीजी ने 2 पालियो में बैठक कर प्रक्षेत्र के सभी पुलिस पदाधिकारियों को अपराध मुक्त समाज बनाने के लिए नई उर्जा दी। स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिया कि अब किसी भी तरह की आनाकानी नहीं चलेगी। अपराधियों पर नकेल लगाने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। जबकि विधि व्यवस्था के संधारण के लिए अलग पुलिस पदाधिकारी को नियुक्त किया गया है। ऐसी स्थिति में 15 अगस्त के बाद से पूरी चौकसी के साथ सभी पुलिस पदाधिकारियों से काम करने को कहा है। आईजी पंकज कुमार दराद, दरभंगा डीआईजी क्षत्रनील सिंह, सहरसा डीआईजी सुरेश कुमार चौधरी, पूर्णियां डीआईजी को पूरे कार्यों पर निगरानी रखने और पूरी देख-रेख के साथ सरकार और विभाग के निर्देश का अनुपालन करने को कहा ताकि बेहतर विधि व्यवस्था के साथ अपराधियों पर नकेल कसा जा सके। निकट भविष्य में एडिशनल लॉ एंड आॅर्डर प्रभारी और एडिशनल क्राइम प्रभारी के लिए अलग-अलग चेंबर और अन्य उपस्कर उपलब्ध कराने को कहा गया। एडीजी श्री कुमार ने सभी एसपी को स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिया कि आप थाने और ओपी में किसी भी सूरत में सिपाही या हवलदार स्तर के मुंशी तैनात नहीं रहेंगे। नई पद्धति के तहत एसपी अपने विवेक से सभी थाने आरोपी में एसआई और एएसआई स्तर के पदाधिकारियों को बतौर लेखन पदाधिकारी के तौर पर नियुक्त करेंगे लॉ एंड आॅर्डर की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाके में महिलाओं के बेहतर सुरक्षा हो, इस पर विशेष फोकस करें। पंडाल बड़ा हो सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था हो और उत्तम रोशनी हो यह समारोह व कार्यक्रम शुरू होने से पहले देख लें। साथ ही मूलभूत सुविधाएं कोई कमी ना रहे, इसका ख्याल रखने को कहा। सारे कार्यों का निष्पादन संबंधित समारोह के आयोजकों के माध्यम से मिलकर करने को कहा।                      साथ ही बैठक के दौरान पीड़ितों को त्वरित न्याय मिल सके। इसके लिए कोर्ट में सघन रूप से ड्रायर चलाकर आरोपितों और अपराधियों को त्वरित सजा दिलाने का काम करने का निर्देश दिया। बैठक में दरभंगा एसएसपी बाबूराम, सिटी एसपी योगेंद्र कुमार, समस्तीपुर एसपी दीपक बर्णवाल, मधुबनी एसपी डॉ. सत्य प्रकाश, सहरसा एसपी राकेश कुमार, मधेपुरा एसपी संजय कुमार, सुपौल एसपी मृत्युंजय चौधरी, पूर्णियां एसपी विकास शर्मा, कटिहार एसपी विकास कुमार, किशनगंज एसपी कुमार आशीष, अररिया एसपी धुरक सावी, सावला राम सहित एसडीपीओ अंचल निरीक्षक व दरभंगा सदर अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।


Spread the news