मुज़फ़्फ़रपुर श्रावणी मेला 2019 : बाबा गरीबनाथ पर जलाभिषेक शुरू

Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुज़फ़्फ़रपुर/बिहार : बाबा गरीबनाथ मंदिर में आज मध्य रात्रि से बाबा का जलाभिषेक किया जाएगा । मंदिर प्रशासन के अनुसार करीब तीन लाख की संख्या में डाक और सामान्य कांवरियों के द्वारा किया जाएगा जलाभिषेक। वहीं इसको लेकर जिला प्रशासन और मन्दिर के 16 सौ सेवा दल के सदस्य देंगे सेवा ताकि कांवरियों को किसी भी तरह की कोई कठिनाई नही हो और सुरक्षित जलाभिषेक हो सके।

वहीं रात्रि 8 बजे तक कांवरियों के द्वारा सीधा बाबा पर जलाभिषेक किया जाएगा, ताकि भीड़ भाड़ के बचा जा सके वहीं रात्रि 8 बजे के बाद अरघा के द्वारा किया जा सकेगा जलाभिषेक। इसकी जानकारी देते हुए बाबा मंदिर के मुख्य पुजारी और प्रशासक पंडित विनय पाठक ने भी अपील करते हुए कहा कि आज दिन से लगातार ही आए हुए सभी कांवरियों के द्वारा जलाभिषेक किया जा रहा है अतः भीड़ भाड़ से बचने के लिए बाबा पर सीधा जलाभिषेक करें।


Spread the news