मुजफ्फरपुर : भटकते बालक की सहायता को पहुँची चाइल्डलाईन मीरापुर की टीम

Sark International School
Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार : टॉल फ्री नम्बर 1098 पर मिली सूचना  के आधार पर चाइल्डलाईन मीरापुर की टीम सकरा प्रखंड क्षेत्र के बाजीबुजुर्ग गांव पहुंची और भटके हुये बालक से पूछताछ की, बालक केवल अपना नाम नुरैन बता पा रहा है इसके अलावा और कुछ नहीं  बता रहा है ।

मुखिया राजबली के अनुसार बालक तीन दिन से गांव में है।  चाइल्डलाईन टीम लीडर आभा कुमारी ने बताया के टीम सदस्य सौरभ कुमार, रुपेश कुमार, संजीत कुमार के साथ गांव में पहुंचकर बालक को बरियारपुर ओ पी के सहयोग अपने कब्जे में लेकर ओ पी में स्टेशन डायरी कराने के बाद रेफरल अस्पताल सकरा में बालक का मेडिकल जाँच कराने के बाद बालकल्याण समिति मुजफ्फरपुर के आदेशानुसार बालक को बालगृह मुजफ्फरपुर पहुँचाया गया । बालक अपना नाम नुरैन और पिता का नाम सलाउद्दीन बता रहा था उसकी आयु करीब 10 साल होगी।

बरियारपुर ओ पी के प्रभारी थानाघ्यक्ष सी के मण्डल ने बताया के बालक को  चाइल्डलाईन टीम के  सदस्यों के साथ बरामद कर उन्हें सौंपा गया है ।


Spread the news
Sark International School