नालंदा: कांवरिया से भरी पिकअप वैन गाड़ी पलटी 35 जख्मी,10 गंभीर

Sark International School
Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/बिहार: जिले के सिलाव थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के समीप जहां निर्माणाधीन फोरलेन का कार्य चल रहा है बहीं पर कांवड़ियों से भरी पिकअप वैन गाड़ी अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर ही पलट गई। जिस से पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई और इस घटना में 35 कांवरिया धायल हो गए। जिसमें 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

दरअसल पिकअप वैन निर्माणाधीन सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गई थी जिसमें सवार सभी कांवरियां जख्मी हो गए इलाज़ के लिए सभी कांवरिया को सिलाव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां 10 कांवरिया को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए जिले के पावापुरी मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया। मामूली घायल कांवरियों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
घटना के संबंध में जख्मी कांवरियों ने बताया कि वह सिवान जिले के जीरादेई गांव से देवघर गए थे, देवघर से लौटने के दौरान उनका जत्था राजगीर आया हुआ था, वहां पूजा-पाठ कर सभी कांवरियां अपने गांव जीरादेई जा रहे थे, इसी बीच रामनगर गांव के पास पिकअप गाड़ी पलट गई जिससे यह घटना हुई

पुलिस को इस घटना की सूचना मिलते ही फौरन घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को सिलाव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां10 लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया, मामूली घायल कांवरिया अपने घर को लौट गए हैं जबकि10 गंभीर घायल कांवरिया का इलाज पावापुरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।


Spread the news
Sark International School