उदाकिशुनगंज थाना अन्तर्गत बुधामा ओपी से महज एक किलोमीटर की दूरी पर हथियार से लैस अपराधियों ने दी थी बाइक छिनतई की घटना को अंजाम ⇔ अपराधियों के खौफ से जनप्रतिनिधि भी जुबान खोलने की साहस नहीं करता

संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा
उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : बीते 30 जुन की रात करीब 08:30 बजे बुधामा पंचायत के बैजनाथपुर चौक से सटे पुल के पास (बुधामा ओपी से महज एक किलोमीटर की दूरी पर) हथियार से लैस अपराधियों ने महुआ उत्तरवाड़ी पंचायत के मुखिया भतीजा मुन्ना मंडल को बंदुक के बट से घायल कर बाइक (बीआर 19 एम 4305 अपाचे) छिनतई की घटना को अंजाम दिया था। बाइक लेकर भाग रहे अपराधियों को पकड़ने के क्रम में रघुनाथपुर पंचायत के जमुनिया गांव निवासी प्रभु कुमार को बाएं हाथ में गोली लगी थी। चारों ओर से ग्रामीण और पुलिस की दबिश के कारण अपराधी बाइक रघुनाथपुर पंचायत के टेहरा पोखर के समीप बाँस बिट्टी के घने जंगल में छोड़कर फरार हो गए। बसनही और उदाकिशुनगंज थाना की पुलिस पहुंचकर बाइक को बरामद किया और तत्काल अपने साथ बुधामा ओपी लाया। तत्काल बसनही पुलिस तुरंत घायल के पास पहुंचकर घटना की जानकारी ली लेकिन घायल प्रभु के फर्द बयान पर भी अबतक किसी प्रकार का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। आसपास के लोगों की मानें तो दोनों ओर के पुलिस ने समझा कि मामला सीमावर्ती इलाके का है, इसे आसानी से किसी प्रकार रफा-दफा किया जा सकता है।
अपराधी सीमावर्ती इलाके का फायदा उठाकर प्रत्येक दिन किसी न किसी घटना को देते हैं अंजाम
बताते चलें कि यह इलाका मधेपुरा, सहरसा और खगड़िया जिला का सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण अपराधी प्रत्येक दिन किसी न किसी घटना को अंजाम देते हैं और आसपास के थाना में किसी प्रकार का मुकदमा दर्ज नहीं हो पाता है। जाहिर सी बात है, पुलिस प्रशासन के ढुलमुल रवैये के कारण अपराधियों का मनोबल और भी ज्यादा बढ़ गया। प्राप्त जानकारी अनुसार उदाकिशुनगंज थाना, बसनही थाना, काशनगर ओपी, बुधामा ओपी तथा ग्रामीणों की मदद से नाकेबंदी कर बरामद किया जा सका था। फिलहाल बरामद अपाचे बाइक बुधामा ओपी में विरान पड़ी है।
देखना यह है कि उदाकिशुनगंज थाना अन्तर्गत बुधामा ओपी क्षेत्र में 30 जुन की रात हुई घटना को लेकर पुलिस प्रशासन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए क्या कुछ खास कदम उठा पाती है या मुकदर्शक बन मौन बैठी रहती है।