नालंदा: भारी मात्रा में कच्चा स्प्रिट और विदेशी शराब समेत 3 वाहन और 3 कारोबारी युवक गिरफ्तार

Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/बिहार: जिला के दीपनगर थाना क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग 20 पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी में 15 गैलन में525 लीटर कच्चा स्प्रिट और 19 कार्टून में विदेशी शराब 171 लेटर बरामद किया गया। कंचनपुर गांव के छापामारी की गई थी इस दौरान पुलिस द्वारा 3 कारोबारी युवक को दबोचते हुए 3 वाहन भी जब्त की गई है।
                    बताया जाता है कि पुलिस गिरफ्त में आए नरेन्द्र कुमार पिता शिव कुमार प्रसाद, ब्रजेश कुमार पिता सत्येन्द्र प्रसाद, सुरेन्द्र कुमार पिता शिवकुमार प्रसाद नामक तीनों युवक सारे थाना के भिखनी बिघा गांव के निवासी हैं इन लोगों का शराब के कारोबार करने संलिप्तता बहुत ही पुरानी है और सारे थाना में इनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज है और उनके पास से एक टाटा 407 मिनी ट्रक, नंबर सेन्ट्रो कार एवं बैग आर गाड़ी भी जब्त किया। सदर डीएसपी इमरान परवेज ने प्रेस वार्ता कर इस घटना की जानकारी दी।
इस छापामारी में दीपनगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, दरोगा विजय कुमार उपाध्याय, अनिल कुमार, सतीश कुमार, मो. जहांगीर खां के अलावा पुलिस फोर्स भी शामिल थे।


Spread the news