चौसा/मधेपुरा/बिहार : मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत स्थानीय महादेव लाल मध्य विद्यालय से छात्रों का एक परिभ्रमण दल भागलपुर के लिए रवाना हुआ । 60 सदस्यीय दल का नेतृत्व प्रधानाध्यापक सचिन्द्र पासवान कर रहे थे जिसमें 50 छात्र, 7 शिक्षक तथा 3 शिक्षिकाएं शामिल थे। शनिवार को विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव कविता देवी ने हरी झंडी दिखाकर कर परिभ्रमण दल को रवाना किया । इस अवसर पर कविता देवी ने कहा कि शैक्षिक परिभ्रमण से बच्चों का संपूर्ण विकास होता है । उन्होंने कहा कि इससे बच्चों को देश की विविधता को जानने का अवसर मिलता है । सचिव श्रीमती देवी ने यह भी कहा कि बच्चों के शैक्षिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना वरदान साबित हो रहा है । उक्त बाबत विद्यालय के प्रधानाध्यापक सचिन्द्र पासवान ने बताया कि विभाग की महात्वाकांक्षी इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष बच्चों को परिभ्रमण कराया जाता है । उन्होंने बताया कि इस बार परिभ्रमण दल भागलपुर के लिए रवाना हो रहा जहां बच्चों को कुप्पा घाट ,सबौर कृषि विश्वविद्यालय, तिलका मांझी विश्वविद्यालय, सैंडिस कंपाउंड, बूढ़ानाथ मंदिर आदि का दर्शन कराया जाएगा । उन्होंने कहा कि दल में शिक्षक सत्यप्रकाश भारती, प्रणव कुमार, शमशाद नदाफ, फैयाज अहमद, शिक्षिका नुजहत परवीन, रीणा कुमारी, श्वेता कुमारी, बाल संसद के सदस्यगण तथा छात्रगण साथ चल रहे हैं । मौके पर शिक्षक यहिया सिद्दीकी, राजेश कुमार, मंजर इमाम,भालचंद्र मंडल, शिक्षिका मंजू कुमारी , अमोद कुमार मेहता सहित बड़ी संख्या में छात्रगण उपस्थित थे ।