
वरीय उप संपादक
पटना/बिहार : जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज़ अहमद ने कहा कि महागठबंधन के नेताओं को अपने जनाधार पर इतना ही घमंड है तो वह 40 में से सिर्फ एक सीट पर ही क्यों जीत सके । शायद इन नेताओं को इस बात का गुमान था की उनके द्वारा जो गठबंधन बनाया गया है उससे उन्हें जातीय गोलबंदी करके वोट मिल जायेगा, लेकिन उसका परिणाम जब सामने आया तो अब पश्चाताप के अलावा इनके पास कुछ भी रह नही गया है ।
