दरभंगा : कुँवर सिंह कॉलेज के संस्थापक शिक्षक डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह के आकस्मिक निधन पर शोकसभा का हुआ आयोजन

Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : कुंवर सिंह महाविद्यालय दरभंगा के संस्थापक शिक्षक एवं संस्कृत विभागाध्यक्ष अवकाश प्राप्त प्रोफेसर डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह के आकस्मिक निधन दिनांक 1 अगस्त 2019 को लहेरियासराय स्थित निवास स्थान पर हो गया। उनके निधन से कुँवर सिंह महाविद्यालय महापरिवार शोकाकुल है।

इस दुख की घड़ी में महाविद्यालय महापरिवार उनके परिवार के प्रति शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गई। दुख की इस बेला में पूरा कुँवर सिंह महा परिवार स्वर्गीय सिंह के परिवार के साथ है। शोक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य डॉक्टर रहमतुल्ला ने कहा प्रोफ़ेसर रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन से शिक्षक समाज के अपूरणीय क्षति है और महाविद्यालय परिवार उनके किए गए कार्यों को हमेशा याद रखेगी। उनके परिवार के प्रति महाविद्यालय परिवार हमेशा समर्पित भाव से काम करेगी। उनके आत्मा की शांति के लिए हम लोग ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।

इस अवसर पर महाविद्यालय महा परिवार के डॉक्टर अनिल कुमार सिंह, डॉ एस के मिश्रा, डॉक्टर पी सी साह, डॉ अशोक कुमार सिंह , डॉक्टर राकेश कुमार, डॉ अनिरुद्ध प्रसाद डॉ जय कुमार झा डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ अभिषेक कुमार राय, डॉ अभिनव श्रीवास्तव शिक्षकेतर कर्मचारी नेता हर्षवर्धन सिंह, विनोद कुमार सिंह के साथ महाविद्यालय की सभी सभी शिक्षक कर्मचारी और छात्र-छात्राओं उपस्थित थे।


Spread the news