मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज प्रखंड परिसर के सभा भवन में पीडीएस विक्रेताओं को पीओएस मशीन के माध्यम से खाद्दान उपलब्ध कराने को लेकर मंगलवार को प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण प्रखंड आपूर्ती पदाधिकारी रंजन कुमार के नेतृत्व में कार्यपालक सहायक ज्योतिष कुमार ने दिया।
प्रशिक्षण दौरान बताया गया कि पीडीएस के माध्यम से गरीबी रेखा में आने वाले परिवारों को राशन एवं किरासन उपलब्ध कराने के लिए अब पीओएस मशीन का उपयोग किया जायेगा। इस मशीन के माध्यम से डीलरों द्वारा हो रही कालाबाजारी पर भी रोक लगेगा। साथ ही बताया कि पीडीएस दुकान अब पूर्णरूपेण कंप्यूटरीकृत होने जा रहा हैं। पीओएस मशीन के माध्यम से राशन कार्ड में छूटे आधार नंबर को भी जोड़ा जायेगा।
बताया गया कि सभी लाभुकों का आधार कार्ड अतिआवश्यक हैं। आधार कार्ड पर ही अनाज उपलब्ध होगा। मशीन द्वारा पीडीएस विक्रेता लाभुको को उचित मात्रा में राशन एवं किरासन उचित मूल्य पर देंगे। इसके माध्यम से डीलरों द्वारा प्रतिदिन बांटा गया अनाज एवं शेष अनाज का रिर्पोट राज्य खाद्य निगम को आटोमेटिक प्राप्त होगा।
मौके पर डीलर चंद्रकिशोर यादव, रामचंद्र भगत, अशोक यादव, वीरनारायण चौधरी, कृष्णा पौद्वार, महादेव प्रसाद भगत, धर्मेंद्र कुमार, सुरेंद्र राम, पंकज झा, उदय कुमार, शशिधर सिंह, मंजेश दास, अमरनाथ सिंह, राजकुमार भगत, संतोष कुमार, भालचंद्र यादव, मौ. अफरौज अहमद, महेश कुमार भगत, बबली राय, सज्जन कुमारी, नेहा कुमारी, आरती कुमारी, अमृता आलोक, संतन्न कुमारी, रूबी कुमारी सहित दर्जनों पीडीएस विक्रेता शामिल थे।