दरभंगा राजद का एक बड़ा खेमा ने थामा जदयू का हाथ, राजद के कई प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भी शामिल

Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : दरभंगा राजद के कद्दावर नेता रह चुके मो.अली अशरफ फातमी ने कल जदयू की सदस्य्ता आखिकार ले ही ली। उनके साथ उनके चाहने वाले राशिद जमाल, शमशाद रिज़वी, जिलापरिषद अध्यक्ष गीता देवी, जलालुद्दीन हैदर पप्पू, जलालुद्दीन अकबर, सय्यद मो.राफिकुल्लाह गुड्डू खान, दिलशाद अनवर, चंद्रकांत झा, फिरोज़ खान, ज़ाकिर हुसैन सहित कई दल के प्रतिनिधि, कई मुखिया, कई ज़िला परिषद सदस्य आदि ने जदयू की सदस्यता ली।

इनलोगो का आरोप था कि राष्ट्रीय जनता दल में इनलोगो की उपेक्षा हो रही थी और सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के विकास कार्यों से प्रभावित होकर इन्होंने फैसला लिया। राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव ने क्षेत्रिय विधायक द्वारा कार्यकर्ताओं की अनदेखी और पार्टी नेतृत्व द्वारा संगठन और निष्ठावान कार्यकर्ताओं की घोर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए सोमवार को अपने राजद जिला किसान प्रकोष्ठ के सभी सहयोगियों के साथ जदयू की सदस्यता ग्रहण की।

इनके सदस्यता ग्रहण करने पर जदयू परिवार की ओर से शुभकामनाएं व बधाई दी गई है। माना ये जा रहा है कि आनेवाले समय मे और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं द्वारा जदयू की सदस्यता ली जाएगी।


Spread the news