दरभंगा/बिहार : आज दरभंगा पुलिस ने बाइक चोर के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। अब तक चोरी के कुल 13 बाईक की बरामदगी हो चुकी है और 10 बाइक का सुराग मिला है।
दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि समाहरणालय परिसर से रंगे हाथ बाइक चोरी करते हुए पकड़ाये गये युवक से पूछ-ताछ के क्रम में गिरोह का खुलासा होने लगा और अधिकांश अभियुक्तों तक पहुंचने का सुराग मिला। जिससे 13 बाईक बरामद किये गये और पांच चोरी करने वाला और एक खरीददार को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से पूछ-ताछ के क्रम में 10 और चोरी के बाईक का सुराग मिला है।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बाइक चोर सेल्फी लेने के बहाने बाईक चोरी करता था। पहले वह बाईक पर बैठकर कई ऐंगल से सेल्फी लेने का नाटक करता था और मौका मिलते ही बाईक पर हाथ साफ कर देता था। उन्होंने ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त कई मामलों का आरोपित है। उन्होंने बताया कि यह गिरोह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय था। उन्होंने कहा कि गिरोह के सफाया के लिए मधुबनी और पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में छापामारी के लिए दरभंगा की पुलिस टीम वहां जायेगी। उन्होंने कहा कि मधुबनी जिला के खजौली निवासी श्रवण सहनी और विनोद यादव के गिरफ्तार होने से नेपाल में जाकर वाहन खरीदने वाले गिरोह को दबोचने की कारवाई की जायेगी।