सहरसा : आधा दर्जन हत्या, लूट व छिनतई के आरोपी सहित 8 को पुलिस ने असलहा के साथ धर दबोचा

Sark International School
Spread the news

राजा कुमार
ब्यूरो सहरसा, बिहार

सहरसा/बिहार : गुप्त सूचना के आधार पर सहरसा पुलिस द्वारा कई जगहों पर छापेमारी कर अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है। प्राप्त सूचना अनुसार दिनांक 27. 07. 2019 को सहरसा सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत झपरा टोला रेलवे गुमटी से उत्तर की ओर जाने वाली रेलवे लाइन के पास से छापामारी कर भारतीय नगर वार्ड नंबर 26 निवासी विकास कुमार पिता प्रेमा शर्मा, झपरा टोला निवासी विकास कुमार पिता शंभू शर्मा, सुरेन कुमार पिता इंदल शर्मा, रोशन कुमार पिता हीरा शर्मा,  विनीत कुमार पिता मणिलाल दास, करण कुमार पिता महेंद्र शर्मा, दीपक कुमार पिता महेंद्र शर्मा की गिरफ्तारी हुई।

 इन सभी अपराधियों के पास से देसी पिस्टल 7.65 एमएम, 7.65 एमएम का जिंदा कारतूस, 315 बोर का देसी पिस्टल, 315 का जिंदा कारतुस, नगद राशि ₹13000 व  दो मोटरसाइकिल बरामद हुआ।               वहीँ आज गुप्त सूचना के आधार पर सौरबाजार थानाध्यक्ष द्वारा सौरबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदोर और बथनाहा टोला स्थित मनोहर यादव के घर के सामने सौरबाजार बैजनाथपुर मुख्य सड़क पर से छापामारी करते हुए सहरसा बस्ती वार्ड नंबर 38 निवासी कई मामलों का वांछित कुख्यात अपराधी मो० सिटी उर्फ सीटीआर उर्फ मो० नजीम पिता मो० लतर उर्फ मो० अजीव को गिरफ्तार किया गया। जाँच के क्रम में मो० सिटीयार के पास से एक 315 बोर का लोडेड देशी कट्टा, चार 315 का जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल बरामद हुआ।

बताते चलें कि गिरफ्तार कुख्यात अभियुक्त का अपराधिक इतिहास रहा है, जिस पर जिले के कई थानों में लुट, छिनतई, मर्डर जैसे अपराधिक का मामले दर्ज है। जिसकी जानकारी पुलिस कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।

मौके पर सदर थानाध्यक्ष राज मनी, सौरबाजार थानाध्यक्ष द्रवेश कुमार सहित अन्य मौजुद रहे।


Spread the news
Sark International School