दरभंगा/बिहार : आज टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ (TPSS) दरभंगा जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला अध्यक्ष मोहन मुरारी की अध्यक्षता में आहुत की गई। बैठक का संचालन जिला संयोजक चंदन कुमार ने किया। बैठक में उपस्थित सभी शिक्षकों ने अपने विचार रखे एवं शिक्षकों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की गयी।
जिनमें प्रमुख रूप से जेल में बंद निर्दोष शिक्षकों के खिलाफ बिहार सरकार द्वारा किए गए मुकदमा वापस लेने, गिरफ्तार किए गए शिक्षकों की अविलंब रिहाई तथा समान काम समान वेतन, समान सेवा-शर्त सहित सभी मांगों को ले बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर आगामी आन्दोलनों, प्रदर्शनों की रणनीति बनाई गई तथा टीईटी शिक्षकों को गोलबंद करने एवं विभिन्न आंदोलनात्मक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु रणनीति बनाई गई।
बैठक में उपस्थित सभी शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि राज्य के सभी शिक्षक संघों को बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के द्वारा तय कार्यक्रम के आधार पर एकीकृत रूप से कोई आंदोलन करना चाहिए ताकि इस महत्वपूर्ण लड़ाई के निर्णायक क्षणों में सर्व संघीय एकता कायम रहे। जिला अध्यक्ष, मोहन मुरारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी संघों द्वारा एकीकृत रूप से इस दमनकारी सरकार के खिलाफ जो भी आंदोलन किया जाएगा टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ (TPSS) अगली पंक्ति में खड़ा रहेगा, परंतु हम किसी भी संघ विशेष जो शिक्षक हित के बजाय अपने संघ का बैनर एवं अपना चेहरा चमकाने में लगे हैं उनकी मनमानी के पक्षधर नहीं हैं। टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ के लिए शिक्षक हित हमेशा सर्वोपरी रहेगा। मौजूदा हालात में व्यक्तिगत तथा संघीय अभिमान को त्याग शिक्षक हितार्थ एकजुटता के लिए प्रयासरत रहने की आवश्यकता है ताकि सरकार पर दवाब बनाया जा सके।
जिला इकाई के महासचिव सहदेव यादव ने कहा कि 18 जुलाई के आंदोलन से सरकार घबराई हुई है तथा वार्ता का ढोंग रचना चाहती है। शिक्षक उग्र हैं तथा यदि हमारी सभी माँगों को नहीं माना जाता है तो आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार को इसकी कीमत चुकानी होगी। साथ हीं साथ बैठक में टीईटी शिक्षकों से संबंधित जिला एवं प्रखंड स्तरीय समस्याओं पर गहन चर्चा करते हुए उनके निदान की रणनीति बनाई गई। बैठक में जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्यों तथा विभिन्न प्रखंडों के संघीय पदाधिकारियों अविनाश कुमार, नवीन कुमार मिश्र,विजय कुमार, पंकज कुमार झा, राजू कुमार महतो, लाल बिहारी मण्डल, धर्मेन्द्र कुमार, श्याम सुंदर दास, सन्तोष कुमार, शशि भूषण शशि सहित जिले के दर्जनों टीईटी शिक्षक उपस्थित रहे।
उधर अपर समाहर्ता के निरीक्षण में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हनुमाननगर व अरैला पंचायत के प्राथमिक विद्यालय महमदपुर हुसैनाबाद के तीन शिक्षकों को स्कूल से अनुपस्थित रहने को लेकर डीईओ ने 24 घंटे के भीतर कारणपृच्छा पूछा है। जिला शिक्षा कार्यालय से निर्गत पत्र में अनुपस्थित हेडमास्टर उपेन्द्र राय को बीईओ प्रभा कुमारी व स्कूल की शिक्षिका पिंकी कुमारी व शिक्षक प्रवीण अंसारी को हेडमास्टर के माध्यम से स्पष्टीकरण समर्पित करने तथा वेतन स्थगित करने का आदेश भी जारी किया गया है।