मुजफ्फरपुर/बिहार : बाबा गरीब नाथ की नगरी मे दूसरी सोमवारी के मद्देनजर जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष, वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार, पक्षमी पुलिस उपाधीक्षक कृष्ण मुरारी प्रसाद, कुढनी पुलिस सहित अन्य अधिकारियो ने कांवरया पथ का शनिवार की शाम निरीक्षण किया । वही सम्बंधित अधिकारियो को कई निर्देश दिया ।
जिला प्रशासन ने बताया कि दूसरी सोमवारी के मद्देनजर करीब पचास हजार से अधिक कांवरयो के द्वारा बाबा गरीब नाथ मंदिर मे जलाभिषेक करने का अनुमान है । कांवरयो को कोई परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन पुरी तरह मुस्तैदी से खडा है ।