सुपौल : अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी की बाइक के साथ तीन गिरफ्तार

Sark International School
Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर पुलिस ने शुक्रवार की संध्या चोरी की बाईक खरीदने व बेचने के धंधे में संलिप्त तीन युवकों को एक बाईक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर लिया

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार थाना क्षेत्र के घीवहा पंचायत निवासी भवेश कुमार, केशव कुमार व रूपेश कुमार बाइक चोरी में शामिल है, बरामद काले रंग की टीभीएस अपाचे बाईक यूपी से चोरी गई थी जिसे दरभंगा लाकर बेचा गया। घीवहा निवासी रूपेश कुमार ने उक्त चोरी की बाईक को खरीदा था और घीवहा निवासी अजय कुमार की बाईक का नंबर अपाचे बाईक में लगाकर उसका उपयोग कर रहा था

शुक्रवार अपराह्न पुलिस को सुचना मिली की त्रिवेणीगंज थानाक्षेत्र के गुड़िया में चोरी की बाईक बेचने हेतू दो युवक आया है, बाईक की विक्री नहीं होने पर दोनों युवक बाईक लेकर वापस छातापुर की ओर जा रहा है, सुचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के दौरान लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत स्तिथ लक्षमीपुर गांव के समीप से भवेश और केशव को चोरी की बाईक के साथ पकड़ लिया । पुलिस द्वारा बाईक की कागजात मांगा गया, कागजात नहीं दिखाने पर दोनों युवकों को थाना लाया गया और सख्ती से पुछताछ की गई, दोनों यूवकों ने बताया कि यह बाईक गांव के ही रूपेश कुमार ने उसे बेचने के लिए दिया था, जिसके बाद पुलिस ने घीवहा से रूपेश को पकड़कर थाना लाया, जिसने स्वीकार किया कि उसने 30 हजार रूपये में यह चोरी की बाईक को खरीदा था। 

मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस के द्वारा तकनीकी शाखा से बाईक के मालिक की शिनाख्त की गई तो वह उत्तरप्रदेश का निकला । दर्ज कांड के वादी सह पुअनि राजेंद्र ठाकुर की तत्परता से थाना पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है । मामले में थाना कांड संख्या 199/19 दर्ज कर तीनों युवकों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया है।


Spread the news
Sark International School