मधेपुरा/बिहार : ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष सह बीएनएमयू सीनेट एवं सिंडिकेट सदस्य डा जवाहर पासवान को जिला विधिक सेवा प्राधिकार का सदस्य नियुक्त किया गया है। इस बाबत सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष मनमोहन शरण लाल ने पत्र जारी किया है।
मालूम हो कि डा जवाहर पासवान राजकीय अम्बेडकर कल्याण छात्रावास अधीक्षक हैं। ये विभिन्न कमिटी के सदस्य सहित अन्य पदोंं को भी सुशोभित कर चुके हैं और भारतीय दलित साहित्य अकादमी दिल्ली के प्रमंडल अध्यक्ष भी हैं। इन्हें समिति द्वारा 2011 में भगवान बुद्ध राष्ट्रीय पुरस्कार एवं 2012 में पुनः भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा ही डा अंबेदकर राष्ट्रीय सेवा सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किए जा चुके हैं। इसके साथ उनकी पांच पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी है। जिसमें भारत के दलित आंदोलन में बिहार की भूमिका, पिछड़ी जातियों का राजनीतिक अभिजन, भारतीय स्वशासन में पंचायती राज व्यवस्था, भारतीय राजनीति में नैतिक लोकतंत्र की तलाश, भूमंडलीकरण में भारतीय राजनीति का महत्व के नाम शामिल हैं। विभिन्न शोध पत्रिका में तकरीबन 60 आलेख, तकरीबन दो दर्जन सेमिनार, विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित दो दर्जन आलेख हो चुके हैं।
डा जवाहर पासवान को बीएनएमयू कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय, प्रति कुलपति प्रो डा फारूक अली, कुलसचिव डा कपिलदेव प्रसाद, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा केपी यादव, सीनेट एवं सिंडीकेट सदस्य डा परमानंद यादव, पीआरओ डा सुधांशु शेखर, मधेपुरा महाविद्यालय मधेपुरा के प्रधानाचार्य डा अशोक कुमार, यूवीके कॉलेज करामा आलमनगर कालेज करामा के प्रधानाचार्य डा माधवेन्द्र झा, कुलपति के नीजी सहायक शंभूनारायण यादव आदि ने बधाई दी हैं।