किशनगंज : एसपी के निर्देश पर शराब माफियाओं के खिलाफ बहादुरगंज थानाध्यक्ष की बड़ी कारवाई

Sark International School
Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार : जिले के पुलिस कप्तान कुमार आशीष के द्वारा निर्देशित नशाविमुक्ति विशेष अभियान के तहत बहादुरगंज पुलिस शराब बनाने, बेचने और पीने वालों पर इन दिनों कहर बनकर बरस रही है । जिसके तहत केवल एक दिन में धानाध्यक्ष बहादुरगंज सुमन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक हजार लीटर शराब बनाने वाला जावा को नष्ट किया गया तो छः लीटर विदेशी और तीन लीटर चुल्लू शराब की जब्ती कर यहां के शातिर और कुख्यात शराब तस्कर पर मुकदमा दर्ज किया है ।

हलाकि शराब माफिया शिवा फरार होने में कामयाब रहा । किन्तु खास बात ये रही कि थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह से पूर्व किसी भी पुलिस पदाधिकारी ने इस पर हाथ नहीं डाला था । जबकि इसके घर से पुलिस ने 750 एम एल के चार बोतल बंगाल निर्मित रायल स्टेग और 180 एम एल का 22 डब्बा आफिसर च्वाईस को जब्त करने में सफलता पाई है ।                      वहीं छतरुटोला समेसर से तीन लीटर चुल्लू शराब जब्त कर एक को मद्धनिषेध अधिनियम की धारा 30 (ए) के तहत अभियुक्त बनाया है ।

उक्त छापेमारी अभियान से शराब बेचने और पीने वालों के छुपेरुस्तमों में खलबली मची है । बताते चलें कि कथित कुख्यात तस्कर फरार शिवा एक बस खलासी स्व.भेदा, बहादुरगंज का बेटा है । जिसने इस अवैध धंधे से अकूत दौलत कमाई है पर वह हमेशा पुलिस की पहुंच से दूर रहा है । अब तक थाना में इसके विरुद्ध ना तो कोई मुकदमा दर्ज हुआ और ना हींं अब तक कोई जब्ती हो पाई थी । जबकि किशनगंज उत्पाद विभाग ने दर्जनों बार छापेमारियां की पर इस बार वह फरार जरुर हो गया, पर इस पर पहली बार जब्ती के साथ थानाध्यक्ष श्री सिंह ने नामजद अभियुक्त भी बनाया है । जिसकी गिरफ्तारी लगभग तय मानी जा रही है ।

 सर्वविदित है कि सुमन कुमार सिंह, बहादुरगंज के अपने कार्यकाल में हजारों लीटर विदेशी शराबों की जब्तियाँ सहित शराब ढोने वाली दर्जनों कीमती गाड़ियों सहित अप टू डेट शराब तस्करों को सलाखों के पीछे डाल चुके हैं । जो बहादुरगंज पुलिस की उपल्धियों में गिनाई जा सकती है ।

छापेमारी दल के पदाधिकारियों में अ नि अरुण कुमार सिंह, प्रवेज कमाल, स अ नि बी प्रसाद, पेंथर मोबाइल टीम, सशस्त्र बल तथा दफादार एवं चौकीदारों के साथ डाग स्क्वायड टीम की सराहनीय भूमिका बताई गयी है ।


Spread the news
Sark International School