सहरसा : 10 लाख रूपये को गबन करने हेतु फर्जी लूटकांड को दिया अंजाम, लेकिन पुलिस ने मनसूबे को कर दिया नाकाम

Sark International School
Spread the news

राजा कुमार
ब्यूरो सहरसा, बिहार

सहरसा/बिहार :  सदर थाना क्षेत्र के विद्यापति नगर में मंगलवार की सुबह 10 लाख रूपए लूट की रकम को लेकर भाग रहे चार अपराधियों को सदर डीएसपी प्रभाकर तिवारी एवं सदर थानाध्यक्ष राजमणि के नेतृत्व में की गई नाकाबंदी के दौरान मात्र 1 घंटे 45 मिनट के दौरान ही गिरफ्तार कर लिया गया। इतना ही नहीं अपराधियों के पास से लूट की 9 लाख 94 हजार 60 रूपए भी बरामद कर लिया गया है। वहीँ अपराधियों से तीन मोटर साइकिल एवं चार मोबाइल भी जब्त किया गया है। सभी गिरफ्तार अपराधी सीएमएस इन्फोसिस सिस्टम के ही कर्मचारी है। जो आपसी मिलीभगत से रुपए की लूट को दिखा कर आपस में बंदरबांट करने की मंशा से लूट की झूठी बारदात को अंजाम दे रहे थे।

पुलिस कप्तान राकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को 10:45 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सूचना मिली कि सीएमएस इंफोसिस सिस्टम का 10 लाख रूपए की लूट हुई है। सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर डीएसपी प्रभाकर तिवारी एवं सदर थानाध्यक्ष राजमणि के नेतृत्व में टीम का गठन कर थाना क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर नाकाबंदी कर मोटरसाइकिल चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत विद्यापति नगर में लगभग 12:30 बजे दिन में मोटरसाइकिल पर सवार चार व्यक्तियों को राशि लेकर भागते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।

भाग रहे अपराधियों के पास से 9 लाख 94 हजार 60 रूपए बरामद किए गए। साथ ही गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ करने पर बताया गया कि वे सभी सीएमएस इंफोसिस सिस्टम के ही कर्मचारी हैं। सभी आपस में मिल बांट कर लूट की झूठी वारदात को स्थापित करने के लिए घटना को अंजाम देने का प्रयास कर रहे थे। पकड़े गए अपराधियों में जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत सहमोरा निवासी वैभव कुमार ,बैजनाथपट्टी निवासी निर्मल कुमार, बिहरा थाना क्षेत्र के विशनपुर निवासी अंकुश कुमार एवं मधेपुरा जिले के श्रीपुर वार्ड नंबर 10 निवासी अमित कुमार है। लूट की घटना में तीन मोटरसाइकिल एवं चार मोबाइल को भी जब्त किया गया है। जिनका सीडीआर निकाल कर जांच जा रही है।


Spread the news
Sark International School