कहा – केन्द्र सरकार अपनी ओछी राजनीति से लोकतंत्र कर रही कमजोर
मामले में पूर्व सांसद आज करेंगे मुख्य सचिव और डीजी से करेंगे मुलाकात
बिहार : जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की केंद्रीय सुरक्षा (सीआरपीएफ) में कटौती को लेकर पार्टी ने चिंता व्यक्त करते हुए साजिश बताया है। राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह और युवा परिषद के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश तिवारी ने संयुक्त रूप से एक बयान जारी कर कहा कि पूर्व सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा में कटौती चिंतनीय है।
उन्होंने कहा कि पप्पू यादव बिहार में अपराधी, माफिया, दलाल और भ्रष्ट नेता व पदाधिकारियों के खिलाफ जनहित में लड़ाई लड़ रहे हैं। ऐसे में वे लगातार सड़कों पर आंदोलन करते हैं। ऐसे में उनको कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है, जिससे उनके जान को खतरा सदैव बना रहता है। वो बिहार में एक पार्टी के मुखिया भी हैं और लगातार जनता के बीच रहने वाले नेता हैं और बिहार की आमजनमानस की हक की लड़ाई को लड़ रहें है। ऐसे में उनकी सुरक्षा बढ़ाने के बजाय खत्म करना या कटौती करना कहां का न्याय है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम एक साजिश है, जिसके जरिये लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो आम जन की लड़ाई लड़ रहे और जिनकी जान पर हमेशा खतरा रहता है, उनकी सुरक्षा हटाना दुर्भाग्यपूर्ण है। जाप (लो) नेताओं ने कहा कि अगर किसी प्रकार की अप्रिय घटना हमारे नेता पप्पू यादव के साथ घटित होती है तो उसका सिर्फ-और सिर्फ जिम्मेवार गृह मंत्री अमित शाह और गृह विभाग होगी। बिहार में अपराधियों का राज है। लगातार अपराधी अपराध कर सड़क पर घूम रहे हैं। लॉ एंड ऑर्डर बदतर है। इस हालात में कई बार सांसद रहे एक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सुरक्षा हटाना समझ से परे है। जाप (लो) नेताओं ने सरकार के इस फैसले से आक्रोश है और उन्होंने फिर ये पूर्व सांसद की केंद्रीय सुरक्षा बहाल करने की मांग की है।
वहीं, सोशल मीडिया के माध्यम से सांसद पप्पू यादव ने भी सरकार के फैसले को साजिश बताया है और उन्होंने अपना बिहार दौर रद्द कर पटना में कल 24 जुलाई को इस मामले में मुख्य सचिव और डीजी से मुलाकात करेंगे।