मधेपुरा : पर्यावरण में योगदान एवं उससे अर्जित होने वाले लाभों से प्रेरित होकर किया पौधरोपण

Sark International School
Spread the news

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
बिहारीगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मंजौरा के वार्ड नंबर 6 अमला, भारत गैस एजेंसी संचालक सह जन वितरण प्रणाली के डीलर योगेंद्र पासवान ने वृक्षारोपण का कार्य किया गया। पर्यावरण में योगदान एवं उनसे अर्जित होने वाले लाभों से प्रेरित होकर उन्होंने उत्सुकता पूर्वक पौधरोपण किया।

परिषद पति अनिल जयसवाल ने बताया कि हमारे द्वारा जोड़े गए सुख-साधन बेकार होंगे और इनका कोई अर्थ नहीं रहेगा। इस कंक्रीट के जंगल में कोई रहने वाला ही नहीं होगा। ऐसे में समाज और सरकार सबको सोचना चाहिए। भावी पीढ़ी के लिए स्वच्छ हवा, शुद्ध पानी एवं शुद्ध भोजन से ज्यादा जरूरी और कुछ नहीं है। इस दिशा में हम सबको सम्मिलित प्रयास करने होंगे।

पूर्व मुखिया कांतिलाल शर्मा ने कहा कि हमें वायु, जल और ध्वनि प्रदूषण को घटाने के सभी उपाय तत्काल ईमानदारी के साथ शुरू करने होंगे। जल संरक्षण पर बहुत काम करने की जरूरत है। यह कार्य सामूहिक स्तर पर करना होगा। हमें अपने समाज को भी इसके लिए जागरूक करना होगा।

उनमें पौधे रोपड़, जल संरक्षण करने और पर्यावरण को स्वच्छ रखने की आदत डालनी होगी। तभी हमारी धरती हमारी भावी पीढ़ी के रहने और जीने लायक रह सकेगी

वही उपस्थित सुलेखा देवी नेभी अपने हाथों से वृक्षारोपण कर नारी शक्ति का सम्मान किया।

 मौके पर उपस्थित विनय कुमार जयसवाल, पूर्व जिला परिषद श्रीकांत लाल शर्मा, पूर्व मुखिया सह जिला परिषद पति अनिल कुमार जयसवाल, जूही देवी, रिंकू देव, अखिलेश कुमार, कुंदन कुमार, सोनू कुमार, पप्पू कुमा, सुनील कुमार, शाकिर अंसारी, चंद्र किशोर मेहता, इत्यादि उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School