मधेपुरा : बिना सड़क बनाये, साफ हो गये बीस लाख

Spread the news

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : न सड़क बनी, न ही सड़क पर मिट्टी डाली गई, परंतु उन योजनाओं के नाम पर करीब 20 लाख 60 हजार 250 रुपये की राशि का उठाव कर बंदरबांट कर ली गई है।

मामला उदाकिशुनगंज प्रखंड के नयानगर पंचायत के नवटोल गाँव के शर्मा टोली का है। वित्तीय वर्ष 2014-15 के 13 वी वित्त योजना अंतर्गत नवटोल चौक से शर्मा टोली होते हुए शहजादपुर सीमा तक पीसीसी ढलाई सड़क योजनाओं के नाम पर जमकर धांधली की गई। तत्कालीन पंचायत सचिव एवं अन्य संबंधित कर्मियों की मिलीभगत से लाखों की राशि की लूट-खसोट कर ली गई।

मिली जानकारी के अनुसार नवटोल चौक के शर्मा टोला से शहजादपुर सीमा तक पीसीसी ढ़लाई निर्माण कार्य कराया जाना था। इसके लिए ग्राम पंचायत द्वारा 13 वीं वित्त की राशि से योजना तैयार किया गया। इसके तहत योजना संख्या-1 वर्ष 2014-15 में योजना बनी। योजना के लिए लगभग 28 लाख 7 हजार 450 रुपये का प्राक्कलन तैयार किया गया था। चिह्नित नवटोल गांव के सड़क को चार साल पूर्व बनाये जाने वाले पीसीसी सड़क के निर्माण में जमकर ‘खेल हुआ है। हालांकि लंबे समय के बाद भी इस ‘खेल में शामिल लोगों व तत्कालीन अभिकर्ता पर कोई कार्रवाई नहीं होना कई सवाल खड़ा कर रहा है।

वार्ड सदस्य प्रतिनिधि दिलमोहन मंडल, राजो शर्मा, पंकज शर्मा, भुमि शर्मा, राम खेलावन शर्मा, गुनेश मंडल, सुरेन्द्र झा, वकील शर्मा, अखिलेश शर्मा, उपेन्द्र शर्मा, आशुतोष कुमार झा, बिदुर झा, घनश्याम मंडल आदि ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के नाम पर तत्कालीन जनप्रतिनिधि और पंचायत सचिव ने सरकारी पैसे का गबन किया है। इस मामले को लेकर पंचायत व आसपास के क्षेत्रों में लोगों के बीच चर्चा भी हो रही है। यदि इस संबंध में संबंधित कार्यों की जांच कराती है, तो सड़क बनाने के नाम पर लाखों रुपये के घोटाले का पर्दाफाश हो सकेगा।

इधर वर्तमान मुखिया अब्दुल अहद कहते हैं हमने उन सड़कों का अवलोकन किया है, जिससे पता चला कि धरातल पर काम शून्य है, मगर राशि की निकासी कर ली गयी है। इस बात की जानकारी जहां आवेदक ने आवेदन के जरिये संबंधित विभाग को दी है, वहीं हमने भी अपने वरीय अधिकारी को वस्तुस्थिति से अवगत करा दिया है।


Spread the news