उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज प्रखण्ड मुख्यालय स्थित कृषि भवन में प्रखण्ड प्रमुख किरण कुमारी की अध्यक्षता में पंचायत प्रतिनिधि की सामान्य बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान काफी हंगामा होता रहा। बैठक में कई विभागीय अधिकारी व पंचायत जनप्रतिनिधि अनुपस्थित रहे।
बीडीओ मुर्शिद अंसारी ने कहा कि बैठक में उपस्थित नहीं होने वाले विभागीय अधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछा जाएगा। बैठक में विभिन्न मुद्दे जैसे मनरेगा योजना, शौचालय योजना, राशन कार्ड, किरासन तेल, बिज़ली व्यवस्था, शिक्षा व्यवस्था और बाल विकास परियोजना पर विशेष रूप से चर्चा की गई। बैठक में गत बैठक की पुष्टि की समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान मुखिया अब्दुल अहद ने नयानगर नवटोलिया सङक की पीसीसी ढलाई हेतु पाँच वर्ष पूर्व 20 लाख 60 हजार रुपये की अवैध निकासी कर निर्माण कार्य नहीं करने का आरोप पूर्व मुखिया और तत्कालीन पंचायत सचिव अंजनी यादव पर लगाते हुए जांच कमिटी गठन करने को लेकर आवाज उठाया। जांच कमिटी के नाम पर हो-हंगामे के बाद इस आरोप को प्रस्ताव में लिया गया। वहीं प्रमुख किरण देवी ने खाडा़ और बुधामा पंचायत सहित पूरे प्रखंड के स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े किए तथा बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रस्ताव लिया गया। पंसस रंजू देवी ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर उमस भरी गर्मी में बिजली की आँख मिचौली की व्यवस्था पर भड़क उठी। कहा कि हल्की सी बारिश और हवा आने के बाद भी बिजली घंटों नदारद हो जाती है। प्रत्येक पंचायत में वार्ड सदस्य और मुखिया द्वारा ग्राम सभा से पारित योजनाओं का क्रियान्वयन हेतु वार्षिक कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा किया गया। ग्राम सभा से पारित प्रधानमंत्री आवास योजना के योग्य लाभार्थियों की सूची को स्वीकृति दी गई।
बैठक में अंसारुल खान ने पदाधिकारियों की बैठक में अनुपस्थित रहने पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद नहीं रहते हैं। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी सह वीडियो ने कई विभाग के अधिकारियों को फोन कर भी बुलाया गया। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा समीक्षा नहीं होने के कारण बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधिगण असंतुष्ट दिखे। बैठक में सभी सदस्यों ने एक सुर में प्रधानमंत्री आवास योजना में मच रही लूट पर काफी हो हंगामा किया। वहीँ बीओ उमेश बैठा ने कृषि कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी मुर्शीद अंसारी, सीओ सह सीडीपीओ विजय कुमार राय, प्रमुख किरण कुमारी, उपप्रमुख मुनेश्वर राय, मुखिया कुमुद कुमारी, अब्दुल अहद, ध्रुव ठाकुर, रितेश कुमार सिंह, मनोज कुमार भारती, अनिता देवी, संजीव कुमार झा, पंसस अनसारुल खाँ, दिलीप मंडल, कंचन देवी, जेई राजनन्दन पासवान, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी प्रशांत कुमार, कृषि पदाधिकारी उमेश बैठा, सांख्याकि पदाधिकारी विलास कुमार आदि मौजुद थे।